जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
बुलंदशहर/ स्वीप के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रन फॉर वोट रथ यात्रा का शुभारंभ विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l सुबह 10:30 बजे मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बुलंदशहर के स्वीप के ब्रांड एंबेसडर अंतर्राष्ट्रीय धावक बादल तेवतिया व उनके सहयोगी धावक दल को रवाना किया l मुख्य विकास अधिकारी एवम जिला विकास अधिकारी ने भी धावक दल के साथ दौड़ लगाकर लोगों को जागरूक किया l
विकास भवन से निकलने के बाद रथ यात्रा वलीपुरा गांव पहुंचे जहां ग्राम प्रधान श्रीमती संतोष देवी के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने रथ यात्रा का स्वागत किया एवम प्राथमिक विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया तत्पश्चात रथ यात्रा गांव की गलियों से होती हुई अगले गंतव्य स्थल गांव खैतलपुर भांसोली के लिए रवाना हो गई जहा ग्राम प्रधान श्रीमती धर्मवती के नेतृत्व में बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया एवम नए वोटरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया l
2000 से अधिक मतदाताओं ने लगाई दौड़
वहां से रथ यात्रा ने गांव धमरवाली के लिए प्रस्थान किया जहां ग्राम प्रधान श्रीमती कविता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी करी, गांव की गलियों से होते हुए रथ यात्रा अपने अगले पड़ाव गांव हाथमाबाद पहुंची जहां ग्राम प्रधान श्रीमती नाजिया अंसारी के नेतृत्व में बुजुर्ग और महिला बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और सत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
गांव में भ्रमण करने के बाद रथ यात्रा अपने अगले और अंतिम पड़ाव गांव नीमखेड़ा की ओर रवाना हो गई जहां प्रथमवार मतदाताओं ने बड़ी संख्या में रथ यात्रा के साथ दौड़ लगाई, पंचायत घर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बादल तेवतिया द्वारा ग्रामीणों से अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया एवम मतदान के पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा ग्राम प्रधान मोमिना ने भी लोगों से अपील करते हुए जागरूक किया।रथ यात्रा के साथ खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, एडीओ राजकुमार शर्मा, धावक दल से प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, कमल सिंह, जोगेंद्र, धीरेंद्र, करुण, संजय आदि मौजूद रहे।