जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में बीजेपी अपनी अंतिम तैयारियों को धार दे रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में रहेंगे और परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इतना ही नहीं, पूर्वांचल की मजबूत कनेक्टिविटी के साथ आजमगढ़ विकास की रफ्तार पकड़ेगा। सड़क, शिक्षा और उड्डयन से जुड़ी परियोजनाएं आजमगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी। करीब पांच साल के बाद एक बार फिर आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। आजमगढ़ से ही वह देश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों को आपस में जोड़ने वाली 31 सड़कों के लिए 99 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को मंदुरी एयरपोर्ट से सड़कों और मदुरी हवाई पट्टी का लोकार्पण करेंगे। अगर हम आजमगढ़ में शिक्षा की बात करें तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा को एक नया रूप देंगे। मोदी आजमगढ़ के आजमबांध में 108.06 करोड़ की लागत से बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे।