डिबाई / महाशिवरात्रि पर्व पर महाशिवरात्रि पर्व उत्सव समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले बाबा की शोभायात्रा मौहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद स्थित शिव मंदिर से शाम 6 बजे से निकाली गई। जिसका शुभारंभ शिव मंदिर स्थित चौक दुर्गा प्रसाद में नगर के समाजसेवी बंटी सर्राफ व उनकी पत्नी सोनम वर्मा ने भोले बाबा की विधि विधान अनुसार पूजा अर्चना करके भोले बाबा की आरती उतारी फिर उसके बाद अनाज मंडी पर चेयरमैन डिबाई अरुण कुमार सिंघल ने भोले बाबा की बारात का फीता काटकर शुभारंभ किया।
भोले बाबा की बारात में चट्टा मंडल शिकारपुर,मनमोहन बैंड डिबाई, मनमोहक झांकी राधा कृष्ण,खाटू श्याम जी महाराज, हनुमान महाराज आदि के साथ चार घोड़े पर सवार श्री सूर्यदेव,चंद्रदेव,इंद्रदेव,विष्णु जी महाराज के अलावा भोले बाबा नादिया पर विराजमान थे। भोले बाबा की बारात मौहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग मीना बाजार,घंटाघर, बड़ा बाजार,महादेव चौराहा, रेलवे रोड,अनाज मंडी, पैंठ चौराहा,बड़ा बाजार,पुलिस चौकी, छोटा बाजार,बोहरान चौक से होकर अपनी जगह समाप्त हुई।
भोले बाबा की नगर के श्रद्धालुओं ने जगह जगह आरती उतारी। पुलिस व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक रनसिंह ने मय फोर्स के साथ कमान सम्भाल रखी थी। शोभा यात्रा में आशीष वार्ष्णेय, डोरी लाल अग्रवाल, निरंजन लाल अग्रवाल, अजय शर्मा बैटरी वाले,विनय पंडित बस वाले, भगवती मित्तल,हर्षित अग्रवाल,रवि सिन्हा,भोला अग्रवाल मोबाइल वाले,अनुज वार्ष्णेय,गगन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।