हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजा शिवालय
जनसागर टुडे
जहांगीराबाद / बुलंदशहर जिले के आहार में सावन व फागुन महीने में कावडियो के विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जहां हरिद्वार व गौमुख से लाखो की संख्या में भोले के भक्त कावड़ लेकर आते है और महाभारत समय के प्राचीन मंदिर अंबेकेश्वर महादेव पर कावड़ जल चढ़ाते है। मेले को लेकर शासन व पुलिस प्रशासन मुस्तद नजर आया। हरिद्वार व गौमुख से कावड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाकर जल शिवलिंग पर श्रद्धा भक्ति से जल चढ़ाया। हर हर महादेव के जयकारे से पूरा आहार गूंज उठा। पुलिस ने जगह जगह बैरिकेटिंग लगा रखी है जिससे कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करने पडे। इसको लेकर पुलिस ने चार पहिया वाहन को करीब 4 किलोमीटर पहले ही रोकने की व्यवस्था की है। वही दो पहिया वाहन को करीब 1 किलो मीटर पहले ही रोका जा रहा है। प्रशासन की तरफ से कावड़ियों के लिए दवाइयों का कैंप भी लगाया गया है। किसी भी प्रकार के असामाजिकतव्त से निपटने के लिए पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।