जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
बुलंदशहर / महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन शिवलिंग ढाका मलकपुर पर हरिद्वार से जल लेकर आए कांवड़ियों व क्षेत्र के गांवों से गंगाजल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब के बीच मेला कमेटी, समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव व प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी नवीन कुमार व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौड़ व ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान की मौजूदगी में व्यवस्था चाक चौवंद रही। शुक्रवार को प्राचीन शिवलिंग ढाका मलकपुर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल लेकर आए शिवभक्तों द्वारा लाइन में लगकर बम बम भोले के बीच हजारों कांवड़िओं व मलकपुर क्षेत्र से लगे दो दर्जनों से अधिक गांव की महिलाओं व शिवभक्तों ने अनूपशहर से गंगाजल ले जाकर लोटाओं से लाइन में लगकर बारी-बारी से जलाभिषेक किया तथा कावड़ व भक्तों को जलाभिषेक करने की व्यवस्था में मेला कमेटी के पदाधिकारी के साथ-साथ समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव व प्रशासन की ओर से उपजिला अधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार, प्रभारी निरीक्षक पुलिस धर्मेंद्र सिंह राठौड़, चौकी प्रभारी मलकपुर मेजर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद व सही तथा धार्मिक भजनों के साथ सुंदर प्रस्तुति के साथ-साथ मेले में आए हजारों लोगों की सेवा आसपास के ग्रामीणों द्वारा भंडारे लगाकर तथा मेले में वस्तुओं की खरीदारी कर सेवा की ।मेला में सेवा करने वाले ग्राम प्रधान मलकपुर निजाम खान, ग्राम प्रधान रोरा रायसिंह, ग्राम प्रधान सुनाई इंतजार अली ,शिक्षक भीष्म सिंह ,अखिलेश कुमार ,ज्ञानेंद्र सिंह राघव ,आनंद शर्मा, पवन चौधरी, बबलू कश्यप, पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह सहित सैकड़ों भक्तजन सेवा में सम्मिलित रहे।