भगवान भोलेनाथ का शिव भक्त करेंगे शिवालयों में जलाभिषेक
मेला में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद सीओ राम करन मेला में पुलिस कर्मियों के साथ करते रहे भृमण
कावड़ मेला की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरों की निगरानी हुई
रामघाट(बुलंदशहर) महाशिवरात्रि मेला पर रामघाट गंगा घाट से लाखों की संख्या में शिव भक्त अपनी कावड़ों को सजा धजा कर अपने गंतव्य स्थान को हुए रवाना पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेला शांतिपूर्ण हुआ संपन्न रामघाट गंगा घाट पर गत वर्षो की भांति मथुरा वृंदावन राजस्थान हरिद्वार अलीगढ़ आदि स्थान से शिव भक्त आकर गंगा स्नान कर अपनी कावड़ों को सजा धजा कर कावड़ के परिक्रमा के साथ पूजा अर्चना कर बम बम भोले के जयकारों के साथ अपने गतंव्य स्थान को जाते देखा गया गंगा घाट से लेकर रामघाट तिराहे कावड़ व खेल खिलौने कावड़ सजाने की दुकानें है सज धज कर लगी हुई थी जिन पर से शिव भक्त बड़े उत्साह के साथ सामान को खरीदते देखा गया।
शिवभक्तों की सेवा के लिए लोगों ने जगह-जगह पांडाल लगाकर उनकी सेवा करते देखा गया मेला में एसडीएम दीपक कुमार पाल एसपी देहात रोहित मिश्रा सी ओ रामकरन तहसीलदार धर्मवीर भारती थाना प्रभारी बोबेश डीपीआर ओ पीतम सिंह बीडीओ विनोद कुमार शर्मा मेला में सहयोग करने वाले वाले ओमवीर सिंह प्रधान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव सुभाष चंद्र यादव इंदरपाल सिहं यादव रविंद्र सिंह यादव प्रधान मौटी शर्मा ननुआ निधि शर्मा दिलीप कुमार लक्ष्मण शर्मा हिमांशु शर्मा विनोद कुमार शर्मा आदि उपस्थित होकर पूर्ण सहयोग किया।