जनसागर टुडे
बोगरिया आजमगढ़ / सूरज सिंह – मेहनगर तहसील अंतर्गत पौहारी बाबा मंदिर मार्ग के ग्राम सभा रायपुर पट्टी के सिवान में पांचू राम अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। यहीं से 11000 वोल्ट का बिजली का खंभा भी है जिसकी तारें जर्जर हो चुकी है। आए दिन यहां फॉल्ट होता रहता है।आज दिन बृहस्पतिवार दिन में लगभग 11:30 बजे चलती बिजली में यह तार टूट कर गिर गया जिसमें पांचू राम की नतिनी छोटी उम्र लगभग 8 वर्ष जो अपनी द्वार पर खेल रही थी इसकी चपेट में आ गई और झूलस गई उसकी आवाज सुनकर उसकी मां लालसा देवी और पिता राजू राम भी दौड़े उसे बचाने में वे दोनों भी घायल हुए।
चिखने चिल्लाने की आवाज सुनते ही वहां पर सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए। घर के लोग तुरंत बच्ची को लेकर के अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने मलहम पट्टी करके बच्ची को ज्यादा से ज्यादा आराम करने के लिए सलाह दी। चिकित्सकों ने बताया कि माता-पिता की वजह से बच्ची की जान बच गई। क्षेत्र में इसी तरह के बिजली के जर्जर तार खंभों पर लगे हुए हैं, अनेकों ऐसे खंबे भी हैं जिसके तार बहुत नीचे लटके हुए हैं परंतु बिजली विभाग के लोग नहीं जाग रहें।
मजे की बात तो यह रही की घटना के तीन घंटे बीतने के बाद भी बिजली विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। इस घटना को लेकर के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं सभी लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही से नाराजगी व्यक्त की है। इस मौके पर पांचू राम, राजू राम, लालसा देवी, प्रमिला देवी, महेश राम, पलटू राम, सुनील सिंह, शमशेर सिंह, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।