जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
बुलंदशहर / अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) की अध्यक्षता में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता समस्त क्रय संस्था प्रभारी व मण्डी सचिव, बुलंदशहर व जहांगीराबाद उपस्थित रहे। जनपद में अब तक खाद्य विभाग के 12, PCF के 94, मण्डी समिति का 01 व FCI के 14 कुल 121 गेहूं क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। PCF के 15 व मण्डी समिति के 01 कुल 16 क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग व online feeding नहीं हुई है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महोदय द्वारा तत्काल समस्त अवशेष गेहूं क्रय केन्द्रों की जिओ टैगिंग व ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मण्डी सचिव को 02 दिनों के अन्दर प्रत्येक गेहूँ क्रय केन्द्र पर आपेक्षित उपकरण यथा ई कांटा, नमी मापक यन्त्र, पंखा छलना कार्यशील अवस्था में प्राप्त कराने के निर्देश दिए गए। समस्त गेंहूं क्रय केन्द्र समस्त कार्यदिवसों में नियत अवधि में नियमित रूप से क्रियाशील रहेंगे।अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) महोदय द्वारा किसान पंजीकरण का व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए।