बोर्ड मीटिंग में रखे गए प्रस्तावों को सभी सभासदों ने किया पास
बुलंदशहर/ नगरपालिका बुलंदशहर बोर्ड मीटिंग में वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय 1365469208 रुपये पर लगी मोहर जिसमें सीवर कार्य पर सभासद सुनील शर्मा ने बताया कि अभी की स्थिति में नगरपालिका बोर्ड सीवर पर वहन करने में असमर्थ है इसलिए फिलहाल की स्थिति में 26634168 रुपये इसी के दूसरे पार्ट पर होने वाले वहन14568588 रुपये वहन करने की क्षमता में अभी नगरपालिका बोर्ड संतुष्ट नही है|
जबकि काफी खामियां जल निगम द्वारा सभी वार्डो में सीवर लाइन समस्या से जुड़ी हुई है अगर पालिका का धन सीवर कार्य में लगा दिया जाए तो जनहित के अन्य कार्यो को करने हेतु पालिका का बजट कमजोर हो जाएगा जिसके लिए अभी की स्थिति में आगे बढ़ना ही उचित रहेगा इस विषय पर वोर्ड में आये सभी सभासदो ने सीवर वहन पर होने वाले बजट वर्तमान में पास न किये जाने पर सहमति रखी साथ ही प्रस्ताव संख्या 185 से लेकर 225 तक केवल सीवर कार्यो वोर्ड में स्वीकार न करते हुए सभी पर सहमति जताई । सभासद तेजेन्द्र सिंह ने गोशाला पर चारे भूसा हेतु 175 गायो पर होने व्यय रुपये 37 लाख पर वार्तालाप करते हुए बताया कि आखिर इतना वहन होने के बाद भी आज गायो की दशा सुधरने का नाम नही ले रही कारण गाय के दूध देने तक तो उसे पाला जाता है |
किन्तु इसके विपरीत अक्सर गाय को छोड़ दिया जाता है जबकि हरियाणा पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारें गाय के गोबर से प्लास्टिक पेंट डिस्टेम्बर पुट्ठी चप्पल गुलाल धूप अगरबत्तियां मूर्ति बनाया ईंटे बनाना ये ही नही गाय के गोबर से सेलुलोज मिलता है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दूध से कई गुना अधिक कीमत मिल सकती है इसका उपयोग कपड़ा प्लास्टिक आदि बनाने के कार्य मे आता है यही नही गाय के पिशाब को अगर देखा जाए तो आयुर्वेद के अंदर इसकी आज कई आयुर्वेदिक कंपनी डिमांड कर रही है|
अगर इस प्रोजेक्ट पर गौर की जाए तो कही न कही किसी हद तक गायो की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा इसके लिए पालिका जाँच करवाते हुए गंभीर कदम उठाए ओर पालिका अपनी आय के स्रोत भी बनाये । वही सुखदेव योगेश गुप्ता लक्ष्मण सिंह तेजेन्द्र सिंह द्वारा बोर्ड में पास होने वाले एजेंडा में नगरपालिका दुआरा काफी विषयो पर वार्ता करवाते हुए बहस का मुद्दा भी बना जिसे सुधारने हेतु नगरपालिका चेयरमैन एवम अधिशासी अधिकारी से अन्य कर्मचारियों के साथ कार्य मे लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती रखने हेतु विषय को भी रखा गया ।
नगरपालिका सफाई इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने स्थानीय जनता से अपील रखी है कि कूड़े की गाड़ी में गीला कूड़ा अलग एवम सूखा कूड़ा अलग डाला जाए तो इससे नगरपालिका की आय बढ़ सकती है यानी सूखे कूड़े से आसानी से प्लास्टिक लोहा कागज एवम अन्य सुखी वस्तुओ को अलग अलग करने में आसानी होगी जिसको अलग अलग तरह से पैक करने के बाद बेचा जा सकता है साथ ही गीले कूड़े से गायो के लिए घरों के बचे खाद्यान को आसानी से निकालकर बाकी बचे अवशेष को ऑर्गेनिक खाद के रूप मे लिया जा सकता है इस पहल से कूड़े की डिमांड तो खत्म होगी ही साथ ही आय का स्रोत्र भी बढ़ेगा एवम इस पहल को देश के इंदौर लखनऊ आदि शहरों में उपयोग किया जा रहा है और आय के साथ साथ शहरों में सफाई का प्रतिशत बढ़ता हुआ नजर आ रहा है ।
टिप्पणी
इस नगरपालिका के अधीन लापरवाही रखने वाले कर्मचारियों एवम अधिकारियों के प्रति गंभीरता रखी जायेगी साथ ही उसके बाद भी अगर किसी के प्रति लापरवाही देखने में नजर आया तो कार्यवाही भी करवाई जाएगी चेयरमैन नगरपालिका बुलंदशहर दीप्ति मित्तल
टिप्पणी
शिकायतों के निस्तारण एवम समस्या का समाधान नही होने पर विभाग के कर्मी हो या अधिकारी उनके प्रति नियमानुसार कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक रहेगा (अधिशासी अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार)