बुलंदशहर। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अलीगढ़ की संस्था ने अपने बैनर तले दिल्ली रोड भूड़ पर संचालित किंग्स वुड पब्लिक स्कूल में संस्था ने दर्जनों छात्रों को पर्यावरण संरक्षण पर कला एवम निबध पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे छात्रों को पर्यावरण से संबंधित विषयो पर निबंध व कला के रूप में तस्वीर बनाने को दी गई। जिसमें वृक्षारोपण, जल बचत, पक्षी संरक्षण, वृक्ष संरक्षण,पृथ्वी को बचाना, पशु संरक्षण, जलीय जीव संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, प्लास्टिक का उपयोग रोकना, बिजली की बचत करना, प्रकृति प्रेम, भूमंडलीय ऊष्मीकरण, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण आदि पर निबंध व कला के माध्यम से छात्रों को इसके बारे में जागरूक कर अपनी जिंदगी में इन महत्वपूर्ण जानकारियों को संजो कर रखना है।
जिससे कुदरत की बनाई हुई प्रकृति से लोग खिलवाड़ ना करे। निबंध व कला प्रतियोगिता में कुल 58 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसको कराने के बाद विरासत संस्था के कॉर्डिनेटर आर्ट व कला की कापी अपने साथ अलीगढ़ ले गए जहां पर कॉपी चेकिंग के बाद संस्था छात्रों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के समय स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम, एडमिनिस्ट्रेटर पत्रकार फरीद अंसारी, प्रधानाचार्य उमेश कुमार, श्रीमती तहसीम मैम, श्रीमती फौजिया मेम, श्रीमती अंजना शर्मा, श्रीमती बीना मैम, शाबिया मेम, शिफा मैम, श्रीमती चंचल, शिफा नाज, प्रियंका गौतम, रुचि गौतम आदि स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।