डिबाई। डिबाई के नेशनल हाईवे 509 में जगह जगह हो रहे गहरे गढ्ढे कभी भी किसी गम्भीर हादसे का कारण बन सकते हैं इसी गम्भीर समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेन्द्र शर्मा ने
डिबाई एसडीएम दीपक कुमार पाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया पंडित गजेन्द्र शर्मा का कहना है कि वो पहले भी इस समस्या से अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।
लेकिन जिम्मेदार हैं कि कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं मजे की बात है कि जब से इन गड्ढों की शिकायतों का दौर चला है तब से सड़क के गढ्ढे और ज्यादा गहरे हो गए हैं जिनसे रोजाना हादसे हो रहे हैं वहीं पंडित गजेन्द्र शर्मा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए बताया कि अगर रोड सही नही है तो उस रोड पर टोल टैक्स नही बसूला जा सकता है लेकिन यहां के टोल टैक्स पर वाहनों से भारी-भरकम टोल टैक्स भी बसूला जाता है।अगर दस दिन के भीतर डिबाई का हाईवे गढ्ढा मुक्त नही हुआ तो भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति टोल टैक्स पर धरना देने के लिए विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी