Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशजिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजन

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजन

– शिविर में 123 मरीजों ने कराया पंजीकरण
– जांच के उपरांत मरीजों को बांटी निशुल्क दवाई

बुलंदशहर : सोमवार को विश्व श्रवण दिवस पर जिला अस्पताल प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मरीजों की जांच के उपरांत श्रवण के संबंधित जागरूक किया गया। जांच के उपरांत मरीजों को निशुल्क दवाई भी बांटी गई। बुलंदशहर जिला अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सोमवार को विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किया गया।

आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव कुमार, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र बंसल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह समुदाय और संस्था स्तर पर श्रवण संबंधी जानकारी और देख-रेख के लिये आमजन को जागरूक करने, श्रवण संबधी समस्या से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करने और चिन्हित किये गये व्यक्तियों का उपचार करना स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख लक्ष्य है।

श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान की जाकर बाधिरता को प्रारंभिक उपचार, हियरिंग ऐड, स्पीच थेरेपी और ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है। साथ ही इससे होनी वाली विकलांगता को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। आयोजित शिविर में 123 मरीज ने पंजीकरण कराया स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की जांच के उपरांत उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर डा. गौरव सक्सेना, डा. परवेज आलम, डा. मेघाल चौधरी, सौरभ कुमार, संदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img