- जनसागर टुडे
- आजमगढ़ / सूरज सिंह – वित्त लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति से प्राप्त विशेष आडिट के अनुपालन आख्या पर डीएम विशाल भारद्वाज जिले की 18 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से जवाब तलब किया है। निर्धारित समय पर स्पष्ट जवाब न मिलने पर संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की धनराशि की वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, संबंधित सचिवों के वेतन से कटौती करने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 की आडिट में सरकारी धनराशि के गोलमाल, वित्तीय अनियमितता और दुरपयोग की जाने की जांच अधिकारी ने अनुपालन आख्या प्रस्तुत की है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी के स्तर से संबंधित तत्कालीन ग्राम प्रधानों से नियम 256/एक के अधिकार के तहत नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिन ग्राम पंचायतों के तत्कालीन ग्राम प्रधानों व सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। उसमें ब्लाक मिर्जापुर की ग्राम पंचायत मीरबख्शपुर, अतरौलिया की ग्राम पंचायत नंदना, पचरी, ध्यानीपुर, खीरीडीह, बोधीपट्टी, बड़ौरा लक्षिरामपुर, थिरईपट्टी और रिठिया, ब्लाक रानीकीसराय की ग्राम पंचायत खैरपुर जगजीवन, कोटवा व दिलौरी, ब्लाक बिलरियागंज कल ग्राम पंचायत ककरही दुलारपुर, धरसन सोहारी, भगतपुर व बद्दोपुर एवं ब्लाक ठेकमा की ग्राम पंचायत राजेपुर व चौकी शामिल हैं।