जनसागर टुडे
सूरज सिंह
मेहनाजपुर, आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में 30 जनवरी 2024 को जयदीप श्रीवास्तव पुत्र जोखनलाल श्रीवास्तव के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया जो निवासी दरियापुर नवादा थाना मेहनाजपुर के रहने वाले हैं।उनसे 30 जनवरी की रात्रि 8:30 बजे अज्ञात लोगों ने दो मोबाइल औरमोटरसाइकिल छीन ली जिसकी सूचना इन्होंने मेहनाजपुर थाने में दी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसकी सूचना आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को मुखबिर के द्वारा दिया गया कि उक्त व्यक्ति अपने घर से गांधी इंटर कॉलेज दरियापुर होते हुए नवादा की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार थाना मेहनाजपुर,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव थाना मेहनाजपुर मय हमराहियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे ही थे कि उधर से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए पुलिस को देखते ही वह गाड़ी मुड़ाकर भागने लगा तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई जिन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।पूछताछ में पता चला कि उसने अपना नाम सूरज गौड़ पुत्र रविंद्र गौड निवासी शाहपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया। जिसकी उम्र 19 वर्ष है ।पूछताछ करने पर वह अपने जुर्म को स्वीकार कर रहा है। उपरोक्त के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक इतिहास दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा संख्या 15/ 24, धारा 392/ 411 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ मे दर्ज है। उसके पास से एक अदद मोबाइल और एक अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई।