अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र को किया गया सम्मानित
आजमगढ़ / प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत एक बार फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा को पूरे जनपद में द्वितीय स्थान मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह डॉ विजय एवं उनके सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उनके और उनकी टीम द्वारा समय से पूरा किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा पर जब से डॉक्टर देवेंद्र की तैनाती अधीक्षक के रूप में हुई है तब से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे जनपद में अपना एक अलग ही स्थान रखता है।
पिछली बार भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा को पूरे जनपद में द्वितीय स्थान मिला था और डॉक्टर देवेंद्र को सम्मानित किया गया और इस बार भी पूरे जनपद में तरवा को द्वितीय स्थान मिला जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उन्हें पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। डॉ देवेंद्र सिंह के द्वारा समय-समय पर कैंप के माध्यम से और गांव- गांव में भी कैंप के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाता है। कोरोना कल में भी डॉक्टर देवेंद्र की टीम ने काफी अच्छा कार्य किया फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह यह लोग डटे रहे। और आज भी इन लोगों के द्वारा बड़ी विनम्रता, ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक सभी कार्यों को समय-समय पर पूर्ण कराया जाता है