जनसागर टुडे
साहिबाबाद– साहिबाबाद के हिंडन एयर फोर्स चौकी के पीछे स्थित इंडस्ट्रियल एरिया साइट 2 के सर्विस रोड से जुड़े हुए टाटा सब मोटर्स का कारनामा ऐसा है कि उसने सिर्फ सर्विस रोड ही नहीं बल्कि पूरी ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से सैकड़ो वाहनों को खड़ा करवरकर कब्जा कर रखा है !
ऐसा लगता है कि उसने यह जमीन लीज पर ले ली है जिसके कारण किसी भी संबंधित अधिकारी को अब तक यह अतिक्रमण और अवैध कब्जा दिखाई नहीं पड़ा है !
स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां सर्विस रोड से इंडस्ट्रियल एरिया में जाने वाली कोई गाड़ी जानी चाहे तो वह वहां से जा नहीं पाएगी क्योंकि वहां पर टाटा सब मोटर्स के वहां परमानेंट खड़े कर दिए गए हैं !
यहां टाटा सब मोटर्स ने अपने फायदे के लिए कानून ताक पर रखकर रोड पर ही कब्जा कर लिया है। उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं क्योंकि नगर निगम और जिला प्रशासन के अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
…..क्या जिला प्रशासन हस्तक्षेप करेगा…..
टाटा सब मोटर्स द्वारा किए गए अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के मोहन नगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उसे अतिक्रमण को हटाया जाएगा और अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ! लेकिन देखना यह है कि यह सिर्फ आश्वासन है या नगर निगम के अधिकारी को हटाने हटाने के लिए कोई कार्रवाई भी करते हैं