जहां हिंदू ताकत में होता है वह स्थान सदैव सुरक्षित होता है -पिंकी चौधरी
गाज़ियाबाद में हिन्दू रक्षा दल है तो हिंदुत्व सदैव मजबूत रहेगा:अमित प्रजापति
गाजियाबाद-जिले में लोनी विधानसभा अलग पहचान रखने वाली है व इस जिले में हिंदुत्व की अलग पहचान से जाना जाता है हिन्दू रक्षा दल नामक संघठन व इसकी कार्यकरणी, जिसका अंदाजा बृहस्पतिवार को निकाली गई श्री गणेश विसर्जन भव्य यात्रा से लगाया जा सकता है। जिसका प्रारम्भ 100 फूटा बिजली घर से होकर समापन ट्रॉनिका सीटी कृत्रिम यमुना घाट पर किया गया, वैसे प्रत्येक वर्ष जिले में लोनी में बड़ी धूम धाम से ये महोत्सव मनाया जाता है, किन्तु सामूहिक यात्रा निकाल कर हिन्दू रक्षा दल अपनी शक्ति प्रदर्शन के साथ साथ हिंदुत्व की ध्वजा को भी मजबूत करता है। मानो यात्रा के समय पूरा लोनी भगवामय हो जाता है व गगन जय श्री राम व गणपत्ति बप्पा मौर्या के नारों झूम उठा हो।
इस यात्रा में लोनी की दर्जनों कालोनियों के साथ साथ दर्जनों गांव के लोग भी सम्मिलित हुए। जिसमे मुख्य रूप से बन्थला गांव, रामविहार, राणप गांव, गीतांजलि विहार, नवीन कुंज, 25 फूटा, गिरी मार्किट, दौलत नगर, पूजा कालोनी, नाईपुरा, आर्यनगर, राजीव गार्डन, लक्ष्मी गार्डन, शांतिनगर ,विष्णु गार्डन, विकास कुंज, बेहटा, पंचवटी, राजनगर, बलराम नगर, लालबाग, कीर्ति विहार, आदि गांव व कालोनियों से लोग यात्रा के साथ सम्मिलित हुए। सभी ने विधि विधान से श्री गणेश हवन पूजन के पश्चात श्री गणेश जी को ट्रॉनिका सिटी स्तिथ यमुना जी मे विसर्जित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व लोनी की जिला युवा मोर्चा कार्यकरणी द्वारा किया गया। जिसमें नितिन प्रजापति, अविनाश वर्मा, अंकित कुशवाह ,व प्रदेश व क्षेत्रीय अधिकारी रहे। उधर प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति ने यात्रा का संरक्षण करते हुए लोनी तिराहे पर भव्य हजारो की संख्या में चालीसा की व राम नाम का पाठ किया !
हर बार की तरह इस बार एतिहाशिक कार्यक्रम में शामिल हुआ यह कार्यक्रम उधर प्रजापति ने लोगो को जागरूक होने की अपील की। लोनी में नगर युवा मोर्चा, व नगर कार्यकरणी की भूमिका भी अदभुद रही। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पिंकी चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। उन्होंने भी अपने सम्बोधन में हिंदुओं को अपनी ताकत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा जहां हिंदू ताकत में होता है वह स्थान सदैव सुरक्षित होता है और वहा कभी भी शांति भंग नही होती, उधर उसी के उल्टा विशेष समुदाय को कहते हुए तंज कसा की जहा कतिथ अल्पसंख्यक शांति प्रिय जिहादी मानसिकता ताकत में आ जाती है वहा शांति भंग होना तय होता है। आज समय हिन्दुओ को अधिक सन्तान पैदा करने का है न कि कम। इसी तरह के भाषण के बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद किया भव्य यात्रा निकालने के लिए। उधर अमित प्रजापति ने भी लोनी में अपने विरोधियों व धर्म के खिलाफ खड़े विपक्षियों को समझाते हुए कहा कि किसी भी परिस्तिथि में हमारी ताकत का आकलन करना गलत है लोनी व जिले का हिन्दू हमारे साथ है और रहेगा। यदि हिन्दू चाहता है हिन्दू रक्षा दल यू कार्य करे तो किसी भी सूरत में हिन्दू रक्षा दल अपने कर्तव्य से पीछे नही हटेगा। इसी के साथ लोनी में पनप रही हिन्दू विरोधी मानसिकता को चेतावनी देते हुए कहा कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। ऐसे तीखे भाषणों से कार्यकर्ताओ में उत्साह देखने को मिला। साथ ही यात्रा में दर्जनों जगह भंडारे व स्वागत की व्यवस्था स्थानीय लोगो द्वारा की गई जिसमें अशोक लाला, रमेश प्रजापति, श्यामू पंडित, अनुज प्रजापति, कृष्णपाल प्रजापति, आनंद आदि मौजूद रहे।उधर सुधीर बघेल के मार्गदर्शन में विभिन्न कालोनियों से यात्रा का नेतृत्व करते आए कार्यकर्ता इस प्रकार रहे हिंदू रक्षा दल की जिला अध्यक्ष प्राची सक्सेना, स्वराज सैन, विनोद प्रजापति,संजीव जंगाला, सुन्नी राठौर, सुरेश , मनीष मित्तल , गौरव, विनय, ध्रुव हिन्दू, मनोज प्रजापति, पारस कांगड़ा, राजेश प्रजापति,अमित राणप, भल्ला गुर्जर, सुशील प्रजापति, बिजेंद्र , वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, कर्ण , मोहित, नीरज, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, सुरेंदर भैया, संजय नेता जी, सुनील, सागर, नितिन, शोबित, हेमकर मिश्रा, जीतू पंडित, मनोज बग्गी, राजेश, मोहित प्रजापति, पंकज , विकाश, मुनेंद्र , अशोक , विक्की, दीपक , जितेंद्र पार्चा, कमल ,मोहित, रवि, अजय, दुर्गा , राहुल, संतोष ,सन्नी गहलोत, कमल शास्त्री, अभिषेक, तुलसी कश्यप, प्रदीप, ललित शर्मा, हिमांशु ,नितिन गहलोत आदि हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।