जनसागर टुडे,
बागपत-जनपद बागपत बड़ौत में आयोजित पुरस्कार व सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित किया व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया “कश्यप एकता क्रांति मिशन” द्वारा अग्रसेन भवन में जिले के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इन मेधावी छात्रों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बागपत में सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी ने छात्रों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं, और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की आपका भविष्य देश का भविष्य है आप शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होगा देश विकसित होगा भारत युवाओं का देश है !
मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं को जो सुनहरा अवसर मिल रहा है अपने रोजगार का व स्किल को डेवलपमेंट करने यह शुभ अवसर है माननीय प्रधानमंत्री जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सरकार से युवाओं को बढ़ावा मिल रहा है उनके भविष्य के लिए और विद्यार्थियों से पूर्व मंत्री सुरेश कश्यप ने बोला कि अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए क्योंकि असली ज्ञान तभी है जब अपने माता-पिता की सेवा के साथ साथ घर के काम भी करे।युवाओं को अपने भविष्य के लिए केंद्रीय होकर एक लक्ष्य बनाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिए जिससे कि आप को लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी हो और आने वाली समस्याओं को हल कर सकें। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से श्री देशपाल कश्यप, रेखा चौहान, श्री राम मेहर कश्यप, दीपक, सचिन, अनिल , अंकित श्री ओम प्रकाश राहुल श्री रवि, श्री विनोद क्षत्ररा, श्री विकास एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।।