Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedपहली बारिश शहर हुआ जलमग्न,नगर निगम के साथ-साथ,आम नागरिक भी है,जलभराव का...

पहली बारिश शहर हुआ जलमग्न,नगर निगम के साथ-साथ,आम नागरिक भी है,जलभराव का जिम्मेदार-अजय गुप्ता

जनसागर टुडे
गाजियाबाद-उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि महानगर में भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया,जगह-जगह सड़के पानी में डूब गई,और लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,कई व्यापारियों को,गोदामों में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ,नगर निगम के साथ-साथ आम नागरिक भी इसका जिम्मेदार है,जरूरी नहीं है नगर निगम को दोषी ठहराया जाए,शहर के नागरिकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए,कि कूड़ा करकट इकट्ठा करके नालों में ना भरे,जिससे नाले भर जाएं,और सड़कों पर पानी जमा हो जाए,हमें भी यह बीड़ा उठाना चाहिए,शहर में जलमग्न ना हो,उसके लिए पहले हमें अपने घर से ही शुरुआत करनी पड़ेगी,शहर का हाल देखो,तो लोगों ने नालों को पाट रखा है,जिससे नालों की सफाई नहीं हो पाती,अगर हर नागरिक सचेत रहें,और अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें,पुराने शहर में घंटाघर से अनाज मंडी तक लोगों ने नाले को ढक दिया है,जिससे सफाई नहीं हो पाती,और पुराने शहरों में बहुत ही बुरा हाल है,इसके लिए हर नागरिक जिम्मेदार है,पहले हमें अपने को सुधारना होगा,फिर नगर निगम को दोष देना ठीक होगा,स्वच्छ अभियान चलाकर,स्वच्छ भारत मोदी जी के अभियान को पूरा करना है !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img