जनसागर टुडे
अतरौलिया (आजमगढ़) । युवा विकास समिति एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धनन्जय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर अतरौलिया में लगाईं गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित माडलों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया। प्रकांड विद्वान् आचार्य अरुण कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण प्रभावी शिक्षा द्वारा इन समस्त समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में ऐसे ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और इसकी सहायता से व्यक्तिगत, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर की समस्याओं जैसे प्रदूषण, जनसंख्या, ऊर्जा की कमी, बेरोजगारी, गरीबी आदि के समाधान हेतु तार्किक सोच, अवलोकन, प्रश्नों, परिकल्पनाओं और प्रयोगों के विश्लेषण द्वारा संभावित समाधानों को ढूंढने के लिए प्रेरित किया।
देवी प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को अनेक चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ेगा परन्तु उन्हें हार न मानते हुए उसके कारक को विफल कर तथा अपने विचारों को संशोधित कर पूरी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ सफलता प्राप्त करनी होगी। प्रदर्शनी में चमत्कारों की व्याख्या के दौरान अंधविश्वास से छुटकारा पाने के बारे में बच्चों को प्रयोग करके बताया गया।
प्रधानानाचार्या रूचि तिवारी ने कहा की प्रदर्शनी में अनेकों स्टॉल लगाए गए हैं जिनके मॉडल काफी सराहनीय रहे। मॉडल में छात्रों ने अपनी कार्यकुशलता के साथ बौद्धिक व मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया। डॉ राम कुमार ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोंच को बढ़ावा देती है जिससे बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। इस दौरान बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच, जल जांच के साथ ही जैविक खेती इत्यादि पर भी जानकारी दी गई । प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को प्रमाणपत्र व मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रशांत द्विवेदी, अजय पान्डेय,अरविन्द चौहान, विजय तिवारी, आशीष तिवारी, जयराम तिवारी, आर पी० पान्डेय, सोनू उपाध्याय, संतोष पान्डेय, सुरेन्द्र निषाद, अमित पान्डेय, ध्रुव मिश्रा, रामधारी पाठक सिंह, सत्यम, प्रदीप गौड़, रिंकू शर्मा, जया श्रीवास्तव, नन्दिनी पान्डेय, माला पान्ड्रेय,योगिता श्रीवास्तव, वन्दना, निशा मिश्रा, प्रभात पान्डेय,शिखा पान्डेय, प्रियंका उपाध्याय,सपना रावत रवीन्द्र तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।