जनसागर टुडे
वाराणसी-भोजपुरी सिने जगत के नवोदित हीरो विजय रथ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही सुपर एक्ट्रेस तनुश्री से बड़ा दिल रखते हुए कह दिया कि ‘मैं ना भूलूंगा’ या यूं कहें कि प्यार, मोहब्बत, दिल की बातें जुबां से निकालकर विजय रथ ने खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री के सामने रख दी है और बड़े प्यार से रोमांटिक अंदाज में कहा कि ‘मैं ना भूलूंगा’. यह अंदाज देखकर और दिल की बात सुनकर तनुश्री बड़े ही प्यार से मुस्कुरा दीं। यह नजारा पढ़कर आप सबके आंखों के सामने बड़ी ही प्यारी और रोमांटिक तस्वीर दिख रही होगी। हां जी! ऐसी तस्वीर दिखाने का यूं कहें कि यह झलक प्रस्तुत करने का हमारा मतलब है बिग लेबल पर बन रही भोजपुरी फिल्म ‘मैं ना भूलूंगा’ बड़ा ही शानदार प्रस्तुतीकरण।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिने जगत में बहुत ही बेहतरीन फिल्म ‘मैं ना भूलूंगा’ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विजय रथ धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं।
श्री नटवर श्री और कृतिका फिल्म्स के बैनर तले ‘मैं ना भूलूंगा’ फिल्म की भव्य शूटिंग बिहार के वैशाली गृह क्षेत्र में संपन्न की गई है।
इस फिल्म में रिश्ते की पवित्रता और प्यार के अहसास को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता और मुख्य नायक हैं विजय रथ हैं, जिन्होंने अपने अभिनय प्रतिभा का जलवा बिखेर दिया है। दूसरे नायक दिलीप जय किशोर (डीजे) हैं, जिन्होंने अपनी अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को अपनी लेखनी से एक खूबसूरत फिल्म की रचना की है विकास तिवारी ने, जिन्होंने भोजपुरी में तमाम फिल्में दी हैं। उन्होंने लेखन के साथ-साथ कई प्रतिभाओं को एक कड़ी के रूप में सभी को जोड़ने का काम किया है। फ़िल्म के निर्माता व नायक विजय रथ द्वारा बनाई जा रही बहुत ही खूबसूरत पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘मैं ना भूलूंगा’ है, जिसकी शूटिंग वैशाली के भव्य मनोरम जगहों पर की गई है। इस फिल्म को हर दृश्य का फिल्मांकन भव्य पैमाने पर किया गया है। इस फिल्म के निर्माता विजय रथ व राजीव मिश्रा हैं। फिल्म के डायरेक्टर राजीव मिश्रा हैं। लेखक विकास तिवारी, सह-निर्देशक दीपक चौधरी, आव्या तिवारी हैं। संगीतकार छोटे बाबा हैं। डीओपी राजदीप चौहान, लालू सिंह, कोरियोग्राफर विवेक थापा, रौनक, आर्ट डायरेक्टर सनी मल्होत्रा हैं। ड्रेसेस राजेश्वर दास का, हेयर स्वाति का है। लाइट इक्यूपमेंट मदहोशी लाल यादव का, मेकअप जय शर्मा का है। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में विजय रथ, तनुश्री, दिलीप जय किशोर (डीजे जी), आस्था तिवारी, अभय शर्मा, दीपू वर्मा, प्रदीप तिवारी, सतीश साहनी, दीपक चौधरी, बृजेश मिश्रा, राज, दीपक वर्मा, नीरज पाली, पूजा गुप्ता, निक्की, बबीता, अर्जुन यादव, पिंटू कुमार सिंह, दीपाली, रामानंद गुप्ता (मनी), हरि ओम अशोक कुमार, एमडी मुस्लिम, लक्ष्मीकांत, चंदन यादव, सनी हैं।