जनसागर टुडे
गाजियाबाद– जिला गाजियाबाद में पिछले 1 सप्ताह से लोगों के घरों पर कूड़े की गाड़ियां कूड़ा उठाने नहीं आ रही हैं जिसके कारण 1 सप्ताह का कूड़ा लोगों के घरों में पड़ा हुआ है और पूरा घर दुर्गंध से भर चुका है ! वार्ड 60 में श्याम पार्क मैन और पार्श्वनाथ के लोगों में उस समय अचानक चेहरे पर खुशी देखने को मिली जब उन्हें उनके घर बाहर आवाज आई की कूड़ा वाला आ गया है कूड़ा डाल दो ! लेकिन जब लोग अपने घरों से कूड़ा लेकर बाहर निकले तो अचंभित हो गए क्योंकि उनके घर कूड़ा लेने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका अपना निगम पार्षद सचिन डगर है जो स्वयं ट्रैक्टर चलाकर लोगों के घरों घरों का कूड़ा उठाने आए हुए है ! यह बात बुधवार की सुबह की है जब निगम पार्षद सचिन डागर स्वयं ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर लोगों के घर के बाहर कूड़ा उठाने के लिए खड़े दिखाई पड़े ! कुछ लोगों ने कहा कि पार्षद दिखावा कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की और कहां की पार्षद हो तो सचिन डागर जैसा ही हो ! लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यदि गाजियाबाद में कूड़ा उठाने एवं उसके निराकरण किस समस्या का समाधान नगर आयुक्त और महापौर द्वारा नहीं किया गया तो आज सचिन डागर कूड़ा उठाने आए हैं तो कल से हो सकता है कि गाजियाबाद नगर निगम जोन के सभी पार्षदों को सिर्फ कूड़ा ही नहीं उठाना पड़े बल्कि फावड़ा लेकर नालियों की गंदगी भी साफ करनी पड़ सकती है !
गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ नितिन एवं नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल नीति शायद काम नहीं कर रही क्योंकि आज से पहले इस तरह का माहौल कभी बना नहीं था कि स्वयं निगम के पार्षदों को ही कूड़ा उठाना पड़े और नालियों की सफाई करनी पड़े ! फिलहाल में वार्ड 60 की जनता अपने आप को खुशनसीब समझ रही है कि उन्हें सचिन डागर जैसा पार्षद मिला है जो उनके समस्याओं को अपना समस्या मानकर उनके घर कूड़ा उठाने भी आ गया है !