जन सागर टुडे
साहिबाबाद -विकास प्राधिकरण गाजियाबाद चाह कर भी अवैध निर्माण को रोकने में कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहा है प्राधिकरण के कमी के उदाहरण स्वरूप भोपुरा के पास स्थित डीएलएफ कॉलोनी में b-35 में जिस तरह से अवैध निर्माण हो रहा है वह प्राधिकरण के कार्यों पर सवालिया निशान लगा रहा है ! यदि देखा जाए तो प्राधिकरण की विफलता का कारण भी स्वयं प्राधिकरण के ही कर्मचारी एवं कई अधिकारी हैं क्योंकि इन्हीं कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से बिल्डर सुविधा शुल्क रुपए देकर अवैध निर्माण कर रहे हैं जो कि आगे चलकर उस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए नुकसानदायक होता है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है ! प्रवर्तन जोन 8 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ कॉलोनी के b-35 में चल रहे अवैध निर्माण की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी वह कार्रवाई करने मे कतरा रही है ! प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष का दावा है कि वह अपने सभी जोनों में किसी प्रकार का बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन यहां तो उनके ही कर्मचारी उनके दावे को फेल करने का काम कर रहे हैं !