Sunday, April 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedगाजियाबाद में खुला प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का  नया शोरूम 'वाईसी...

गाजियाबाद में खुला प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का  नया शोरूम ‘वाईसी इंटरप्राइजेज

जनसागर टुडे

गाजियाबाद -जिला गाजियाबाद के टू व्हीलर पसंद करने वालों के लिए एक नई खुशखबरी है ! गाजियाबाद के बहरामपुर के पास ताज एक्सप्रेस वे रोड, तिगरी गोल चक्कर के पास वरिष्ठ समाजसेवी एवं कारोबारी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी द्वारा प्योर, टू व्हीलर शोरूम, वाईसी इंटरप्राइजेज का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हिंडन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी के चेयरमैन हरिओम कसाना द्वारा विधि-विधान पूर्वक फीता काटकर किया गया !

उद्घाटन करने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम कसाना ने बताया कि गाजियाबाद में प्रदूषण रहित टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कुटी का यह शोरूम समाज को आगे चलकर प्रदूषण से बचने का रास्ता दिखाएगा। प्रदूषण छोड़ने वाले गाड़ियों से लोग किनारा करेंगे। देश के प्रधानमंत्री का यह सपना है कि देश को सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर व पेट्रोल डीजल से मुक्त वाहनों का देश बनाना है। इस क्षेत्र में यह शोरूम आम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।उद्घाटन के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और नए शोरूम के शुभारंभ पर राहुल चौधरी को शुभकामनाएं प्रेषित की !

 वाईसी इंटरप्राइजेज,, के प्रोपराइटर राहुल चौधरी ने कहा कि कम कीमत व किफायती दरों में बैटरी से चलने वाली गाड़ी बाजारों में आ गई है। जिसका शुभारंभ अब गाजियाबाद में भी हो चुका है। जो वाहन चालकों को प्रदूषण से बचाएगा। साथ ही पैसे भी बचाएगा। एक बार चार्ज करने के उपरांत टू व्हीलर स्कूटी गाड़ी 100 किमी से ज्यादा का माइलेज देगी। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि ये शो रूम डेल्टिक कंपनी की ईंधन रहित स्कूटी की है। जिसमे 4 मॉडल ड्रिक्स, कोस्टा,रेगल, ईआर की गाड़ी है। जो कि बहुत कंफर्ट और बजट में है। खास बात इस वाहन में 3 साल की गारंटी भी होगी। फाइनेंस की भी सुविधा होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुभाष चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, मनोज नागर, बलराज कसाना और एडवोकेट ललित कसाना मौजूद रहे !  शुभकामना देने वाले सभी लोगों का आभार राहुल चौधरी एवं सुरेंद्र चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img