जनसागर टुडे
गाजियाबाद -जिला गाजियाबाद के टू व्हीलर पसंद करने वालों के लिए एक नई खुशखबरी है ! गाजियाबाद के बहरामपुर के पास ताज एक्सप्रेस वे रोड, तिगरी गोल चक्कर के पास वरिष्ठ समाजसेवी एवं कारोबारी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी द्वारा प्योर, टू व्हीलर शोरूम, वाईसी इंटरप्राइजेज का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हिंडन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी के चेयरमैन हरिओम कसाना द्वारा विधि-विधान पूर्वक फीता काटकर किया गया !
उद्घाटन करने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम कसाना ने बताया कि गाजियाबाद में प्रदूषण रहित टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कुटी का यह शोरूम समाज को आगे चलकर प्रदूषण से बचने का रास्ता दिखाएगा। प्रदूषण छोड़ने वाले गाड़ियों से लोग किनारा करेंगे। देश के प्रधानमंत्री का यह सपना है कि देश को सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर व पेट्रोल डीजल से मुक्त वाहनों का देश बनाना है। इस क्षेत्र में यह शोरूम आम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।उद्घाटन के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और नए शोरूम के शुभारंभ पर राहुल चौधरी को शुभकामनाएं प्रेषित की !