जनसागर टुडे
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुनीता दयाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए वार्ड नम्बर 89 वैशाली तीन से निर्विरोध निर्वाचित बीजेपी नेता पार्षद राजकुमार सिंह ने शनिवार को अपने पार्टी चुनाव कार्यालय का आगाज धूमधाम से किया, जिसका उद्घाटन खुद महापौर प्रत्याशी श्रीमती दयाल ने किया।
शनिवार को जनसागर टुडे से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित पार्षद राजकुमार सिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने अपने सैकड़ों सहयोगी समर्थकों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपने चुनाव कार्यालय को मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय के रूप में चलाने और उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए अपने क्षेत्र से हर तरह से मदद करने की घोषणा की।
इसी कड़ी में शनिवार को मेयर प्रत्याशी श्रीमती सुनीता दयाल वैशाली सेक्टर 5 पहुंचीं और वार्ड नम्बर 89 वैशाली तीन से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद राजकुमार सिंह व क्षेत्र की निवर्तमान बीजेपी पार्षद और महिला नेत्री मधु सिंह भाटी के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इससे पहले निवर्तमान पार्षद मधु सिंह ने महापौर प्रत्याशी श्रीमती दयाल को माला पहनाकर गर्मजोशी पूर्वक उनका स्वागत किया और महापौर पद पर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
वहीं, निगम पार्षद राजकुमार सिंह ने मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल को विश्वास दिलाया कि जिस तरह से मैं अपना चुनाव लड़ता आया हूँ, उसी प्रकार से घर-घर जाकर आपके लिए वोट मांगूंगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके लिए वार्ड नम्बर 89 के सहयोगी मित्र गण व पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर शत प्रतिशत वोट डलवा कर आपको सर्वाधिक मतों से जिताने के पुनीत कार्य में सहयोग करूंगा, ताकि गाजियाबाद में भाजपा को और अधिक बुलंदी मिले।
इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ता बंधुओं ने पुष्प वर्षा करके तथा फूलों के पुष्पहार के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले कार्यालय पर पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजा कार्य का संपादन किया गया और सबको प्रसाद पान करवाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे। इस दौरान सोप्रिक्स चौराहा से रामप्रस्थ तिराहा तक जगह जगह श्री सिंह के समर्थक मौजूद रहे और लोगों को पार्टी के पक्ष में मतदान करके ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने में सहयोग देने के। लिए निवेदन किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता बंधु, समाजसेवी बंधु, मंडल प्रभारी भाजपा नेता बब्बल यादव, राजीव शर्मा, कमल सिंह चौहान, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, मदन बिष्ट, खेम सिंह नेगी, चंदन सिंह नेगी, संजय सिंह, गीता भाटी, इंदु नौटियाल, अंजलि ज्वाल, सुषमा शर्मा, शुक्ला दास, सदफ निजामी, ठाकुर बलवीर सिंह, अनिल वाधवा, संजय सिंह, मनोज डागर, सुखबीर सोलंकी, धर्मेंद्र वर्मा, सविता गोसाई, ममता परिहार, बबीता चीलवाल, योगराज दुआ, ओमपाल सिंह, करण सिंह फलैदा, लोकेंद्र भाटी, मुरादघड़ी आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 89 वैशाली सीट से बीजेपी के तेजतर्रार नेता राजकुमार सिंह भाटी के निर्विरोध निर्वाचित होने यानी पार्षद चुने जाने के बाद गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी का खाता खुल चुका है। वार्ड नम्बर 89 वैशाली तीन से निर्विरोध चुने जाने का प्रमाण पत्र भी राजकुमार भाटी ने विधिवत रूप से ग्रहण कर लिया। शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने वार्ड नम्बर 89 वैशाली तीन से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद का प्रमाण पत्र भाजपा नेता राजकुमार भाटी को दिया। इस मौके पर राजीव शर्मा क्षेत्रीय सह संयोजक विदेश संपर्क विभाग, कमल सिंह चौहान, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, आदि भाजपा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।