जनसागर टुडे
मेरठ। मेरठ के महापौर चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सीमा प्रधान आम आदमी पार्टी ने ऋचा सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के पति सरधना विधायक अतुल प्रधान लगातार जनता के बीच पल-पल पहुंच रहे हैं और चुनाव को अपनी ओर मोड़ने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन हरिकांत अहलुवा लिया के नाम की चर्चा जोरों पर है। वहीं बसपा से हसमत मलिक के नाम पर मोहर लगी है। जानकारों की बात मानें तो जल्द ही सूची में उनका नाम शामिल कर सार्वजनिक किया जाएगा। जिला अध्यक्ष मोहित आनंद, पूर्व मंत्री व मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम ने कहा कि मेरठ नगर निगम का चुनाव बहुजन समाज पार्टी जीतकर दिखाएगी। एक बार फिर दलित मुस्लिम समीकरण पूरी तरह अपना रंग दिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बहन जी ने जो विश्वास हशमत मलिक पर जताया है बहन जी केविश्वास को पूरा करने के लिए महानगर का संगठन भी पूरी ताकत के साथ बसपा को जीत दिलाने के लिए तैयार है। इस दौरान मेयर प्रत्याशी हशमत मलिक के साथ वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद रहे।बसपा से मुस्लिम प्रत्याशी आने के बाद सपा की बढ़ेगी टेंशन !बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम समाज से हशमत मलिक पर विश्वास जताया है। हशमत तेली समाज से हैं, ऐसे में मुस्लिम प्रत्याशी के आने के बाद समा. जवादी पार्टी की टेंशन बढ़ना लाजिम है। हालांकि कांग्रेस ने भी मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारा है। लेकिन निगम चुनाव के इतिहास को देखते हुए यहां पर मुख्य लड़ाई बसपा और भाजपा में होती रही है। दलित-मुस्लिम समीकरण को देखते हुए यहां पर हाथी को कमजोर समझना दिग्गज नेताओं की भूल साबित हो सकती है।