Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRअंबे हॉस्पिटल ने भारत सिटी में लगाया निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैम्प

अंबे हॉस्पिटल ने भारत सिटी में लगाया निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैम्प

जनसागर टुडे
साहिबाबाद – ट्रांस हिंडन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाजपत नगर में स्थित अंबे हॉस्पिटल द्वारा टीला मोड़ के पास स्थित भारत सिटी में निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप का आयोजन किया गया ! ज्ञात हो कि अंबे हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर ऐसे निशुल्क चिकित्सा कैंपों का आयोजन किया जाता है जिससे कि गरीब वर्ग के लोग उस निशुल्क कैंप का पूरा फायदा उठा सकें ! इसी अभियान के अंतर्गत अंबे अस्पताल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हुए चिकित्सा शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया गया !अयोजित शिविर के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ  डॉ भविष्य हांडा द्वारा हड्डी रोग से संबंधित कई मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया और कई मरीजों को दवाइयां भी दी गई ! इसके अलावा इस अवसर  मरीजों को डायबिटीज के बारे में जागरूक किया गया साथ ही अन्य बीमारियों के विषय में भी उन्हें जागरूक कराया गया ! चिकित्सा शिविर की शुरूआत भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई ! आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपनी बीमारियों से संबंधित जांच करवाई और परामर्श लिया निशुल्क जांच और परामर्श पा मरीज काफी भी खुश दिखाई दिए। डॉक्टरों ने बताया कि हम अपने दैनिक जीवन की कार्यशैली को लेकर मशीनों के ऊपर निर्भर रहते है जिससे हम शरीर के द्वारा कम क्रिया करते हैं जिस वजह से बीमारियों में निरंतर बढ़ावा देखने को मिल रहा है हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने होंगे जिससे की बीमारियों को बढ़ावा ना मिले। इस दौरान वहां पर अंबे अस्पताल की तरफ से डॉ केतन, डॉक्टर नईम, डॉक्टर जुबेर ,प्रिया ,मीनाक्षी, लैब असिस्टेंट विजय और नरेश कुमार मौजूद रहे !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img