जनसागर टुडे
वाराणसी- भोजपुरी फिल्म जगत के लिए आकांक्षा दुबे की अचानक हुई मौत बहुत ही दुख की घड़ी है और सभी लोग आकांक्षा दुबे एवं उनके परिवार के साथ हैं ! लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आज उस व्यक्तित्व और भोजपुरी फिल्म जगत के एक्टर और सिंगर समर सिंह पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि आकांक्षा दुबे को हर संभव मदद करने वाले स्वयं समर सिंह ही थे ! आकांक्षा दुबे के परिजनों ने बहुत ही आसानी से समर सिंह पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाया था और उन्होंने आकांक्षा दुबे द्वारा फिल्म काम किए गए कई करोड़ रुपए नहीं दिए जिसके कारण परेशान होकर आकांक्षा ने आत्महत्या की है ! बात चाहे कुछ भी हो लेकिन जब तक समर सिंह पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो जाता तब तक उन्हें गुनाहगार बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है और ऐसे समय में उन्हें गुनाहगार करने वाले खुद गुनाहगर हैं ! आखिर में समर सिंह अपने साथ काम करने वाली ही आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए क्या उस आएगे जबकि वाराणसी पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने आकांक्षा दुबे कि कितनी मदद की थी ! परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि कई करोड़ रुपए समर सिंह ने आकांक्षा दुबे के बकाया कर रखे हैं लेकिन सोचने वाली बात है कि परिजनों ने जितना रुपया बताया है उतना आकांक्षा दुबे ने काम भी किया है या नहीं ! अब तक आकांक्षा दुबे ने समर सिंह के साथ कितने एल्बम बनाए हैं और प्रति एल्बम के हिसाब से भोजपुरी फिल्म जगत के रेट के अनुसार कितने रुपए बनते हैं ! इस बात का हिसाब लगाना शायद किसी भी कलाकार के लिए मुश्किल नहीं है क्योंकि प्रति एल्बम कलाकार के हिसाब से क्या रेट चल रहा है यह सबको पता है ! अगर आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के मामले में यदि समर सिंह किसी भी प्रकार से शामिल हैं तो वह गुनाहगार हैं लेकिन जब तक उनका गुनाह साबित नहीं हो जाता फिल्म जगत वाले और अन्य लोग उन्हें गुनाहगार नहीं मान सकते हैं !