Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRपीएसी पश्चिमी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी  वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, योगा, टेबल...

पीएसी पश्चिमी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी  वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, योगा, टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता-2023 का हुआ समापन

जनसागर टुडे
ग़ाज़ियाबाद-  पीएसी पश्चिमी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, योगा, टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता-2023 जिसका आयोजन  27 मार्च से 31 मार्च 2023 तक 47वीं वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद के खेल ग्राउंड में चला है l इस पांच दिवसीय  प्रतियोगिता के उपरांत सकुशल समाप्ति की घोषणा मुख्य अतिथि व सेनानायक ,आयोजन सचिव  सुधा सिंह (आईपीएस)  द्वारा की गई।
          प्रातः काल से चल रहे  विभिन्न खेलों के फाइनल में सर्वप्रथम  सुरेश कुमार, सहायक सेनानायक महोदय 47वी वाहिनी पीएसी, ग़ाज़ियाबाद  द्वारा  वॉलीबॉल ग्राउंड पहुंचकर टीम मैनेजर व खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर व 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद व 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुध नगर को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी तथा रोमांचक मुकाबले में 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुध नगर  ने जीत अपने नाम दर्ज की।
       साथ ही हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ ने 47वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीत लिया।  तत्पश्चात समस्त टीमों द्वारा मार्च -पास्ट कर मुख्य अतिथि महोदय का अभिवादन किया गयाl एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजेता,उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को मेडल,शील्ड, प्रशस्ति -पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गयाl  मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा आगे की प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करने हेतु मार्गदर्शित किया गयाl  तत्पश्चात सहायक सेनानायक  श्री सुरेश कुमार, द्वारा  मुख्य अतिथि व आयोजन सचिव/सेनानायक श्रीमती सुधा सिंह, आईपीएस को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl तत्पश्चात वाहिनी पी.टी.आई द्वारा खेल ध्वज को मुख्य अतिथि महोदय को सुपुर्द किया गया तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वज को स्वीकार कर अगले वर्ष तक सुरक्षित रखने हेतु श्री सुरेश कुमार, सहायक सेनानायक महोदय को सौंप दिया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि  महोदय द्वारा प्रतियोगिता समापन होने की  घोषणा की गई।
            इस अवसर पर  सुरेश कुमार सहायक सेनानायक, 47 वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, सहायक सेनानायक  श्योदान सिंह 49वी वाहिन , सहायक सेनानायक  प्रेम कुमार थापा 43वी वाहिनी पीएसी, शिविरपाल  अखिलेश कुमार, सूबेदार मेजर  अरविन्द त्यागी , सहायक शिविरपाल  राजपाल सिंह व वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img