जनसागर टुडे-
साहिबाबाद -वार्ड 70 से भाजपा नेता एवं समाजसेवी रामनिवास बंसल अपने क्षेत्र में लोगों के उत्साह को बढ़ाने का काम समय समय पर करते रहते हैं ! ऐसे में उन्होंने एक और सराहनीय कार्य किया जिसकी चर्चा पूरे वार्ड के लोग कर रहे हैं ! भाजपा नेता रामनिवास बंसल ने अपने वार्ड में परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को उनके घर पहुँच के शुभकामनाएँ देने का काम किया गया !
भाजपा नेता एवं समाजसेवी रामनिवास बंसल ने बताया की उनके नगर के रहने वाले फ़ुल सिंह के पुत्र अंकित ने होम मिनिस्ट्री में नौकरी लगी है ! पिछले दिनों वार्ड के एक परिवार में एसडीएम लगने पर और पुलिस में लगने पर बधाई देने पहुँचे थे !
ज्ञात हो भाजपा नेता पिछले काफ़ी समय से हर परीक्षा में पास हुए बच्चो को बधाई देने अवश्य जाते है!!
रामनिवास बंसल ने बताया कि यह बहुत गर्व कि बात कि हमारे वार्ड से हर वर्ष अधिक संख्या में परिवारों के बच्चे बड़े पदो की परीक्षा पास कर नौकरी में जा रहे है !