जन सागर टुडे
गाजियाबाद- प्रशासन द्वारा शहर के बाजारों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम नागरिक के चालान काटने को लेकर व्यापारी नेता राजू छाबड़ा ने चिंता व्यक्त की है ! राजू छाबड़ा का कहना है कि
पिछले कुछ दिनों से शहर के बीचो-बीच बाजारों में आम नागरिक वह दुकानदारों के चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जा रहे हैं इस बात से प्रेरित होकर आम नागरिक ने बाजारों में आना बंद कर दिया है और बाजारों से रोनक भी गायब हो गई है करो ना काल के बाद अब बाजारों में कुछ काम काज में बढ़ोतरी हुई थी पर प्रशासन द्वारा इतनी शक्ति होने की वजह से बाजारों में लोगों ने आना बंद कर दिया है ! व्यापारी पहले ही ऑनलाइन बिजनेस से काफी परेशान था अगर प्रशासन द्वारा इसी तरह दुकानदारों व ग्राहकों के चालान काटे जाएंगे तो एक दिन आएगा कि व्यापारी खाना खाने के लिए भी परेशान हो जाएंगे !अगर दुकानों पर ग्राहक आएगा तो वह स्कूटी या बाइक दुकान के बाहर ही लगाएगा शहर के बीचो बीच जो लोग रहते हैं जिनके घर अपनी दुकानों के आसपास ही हैं उनके चालान भी हेलमेट की वजह से काट दिए जाते हैं ! राजू छाबड़ा का कहना है कि हमारा कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि शहर के बाजारों में इस तरह की कार्रवाई ना करी जाए जिससे व्यापारियों के व्यापार खत्म हो जाएं आप शहर के मुख्य चौराहों पर जैसे चौधरी मोड़ नया बस अड्डा पुराना बस अड्डा मेरठ रोड हापुड चुंगी या और बहुत से हैं आप अपनी कार्रवाई करें पर शहर के मुख्य बाजारों में यह कार्रवाई ना करवाएं !