जनसागर टुडे
मांगे पूरी ना होने पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत 27 मार्च को लखनऊ में देगा अनिश्चितकालीन धरना
आजमगढ़ । पुलिस द्वारा पत्रकारों व उनके परिवार के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लिए जाने सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तत्वाधान में बुधवार को अंबेडकर पार्क में पत्रकारों ने एक दिवसी धरना दिया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का समूह काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला ,जो रैदोपुर से कलेक्ट्रेट चौराहा ,एसपी ऑफिस होते हुए अंबेडकर पार्क में आकर पुनः धरने पर बैठ गए। धरना करीब 3 घंटे तक चला इस दौरान कोई भी सक्षम अधिकारी ज्ञापन लेने धरना स्थल पर नहीं पहुंचा । 4 घंटे बीतने के बाद सीओ सिटी और कोतवाल धरना स्थल पर पहुंचे । पत्रकारों से ज्ञापन प्राप्त किया । अधिकारियों ने आज ही रात 10:00 बजे तक पत्रकारों और उनके परिवार पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिए जाने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 27 मार्च तक पत्रकारों व उनके परिवार के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो 27 मार्च को विधानसभा के सामने काली पट्टी बांधकर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। पत्रकारों द्वारा किए गए इस धरने का समर्थन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजम शमीम और विश्व हिंदू परिषद के हलधर दुबे एवं मदरसा मिनी आईटीआई एसोसिएशन की महासचिव एवं प्रांतीय कर्मचारी महासंघ चतुर्थ श्रेणी की प्रांतीय महामंत्री सुफिया बानो ने भी समर्थन दिया । समर्थन देने वाले संघों ने कहा कि निर्धारित समय से अगर पत्रकारों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो लखनऊ में हमारा संघ धरने में शामिल होने के लिए बाध्य होगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव, प्रदेश संगठन मंत्री विनोद सिंह ,डॉ अशोक चौहान, डॉक्टर वीरेंद्र सरोज ,शाहनेवाज, दीपक उपाध्याय, डॉ शशि भूषण शर्मा ,राजेश राजेश चौबे ,उबेद खान, रामेश्वर विश्वकर्मा, सबलू राजभर, जितेंद्र मौर्य सहित कई ब्लॉकों एवं तहसीलोंके सैकड़ों पत्रकार धरने में शामिल रहे।