जन सागर टुडे-
साहिबाबाद- विधानसभा साहिबाबाद की विधायक पंडित सुनील शर्मा द्वारा नवरात्रे के पावन पर्व पर विधानसभा क्षेत्र साहिबाबद में मांस की दुकाने, मांसाहारी होटल को तत्काल बंद किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है ! विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि चैत्र नवरात्रे प्रारम्भ हो चुके है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों में नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम भी आयोजन किये जा रहे है। मुझे ज्ञात हुआ है कि मंदिरों के पास, मुख्य मार्गों पर मांस की दुकाने, मांसाहारी होटल का संचालन किया जा रहा है । चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत व्रतधारियों के व्रत खंडित न हो और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बना रहे, इसको ध्यान में रखते हुए तत्काल मंदिरों के पास, मुख्य मार्गों पर मांस की दुकाने, मांसाहारी होटलों का संचालन बंद कराना अत्यन्त आवश्यक है ।अतः चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत व्रतधारियों का व्रत खंडित न हो इसलिए तत्काल मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद स्थित मंदिरों के पास, मुख्य मार्गों पर मांस की दुकाने, मांसाहारी होटल का संचालन बंद कराने का कष्ट करें।