जनसागर टुडे
डासना/ उस्मान चौधरी-
गाजियाबाद जिले के कस्बा डासना स्थित आजाद मैमोरियल इंटर कॉलेज और आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कॉलेज मैनेजमेंट और पुलिस सर्तक दिखे।जुमेरात को दो शिफ्टों में आयोजित हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा जो पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक चली।इस दौरान छात्रों में परीक्षा को लेकर जहाँ एक तरफ चहरे पर तनाव दिखा वही परीक्षा खत्म होने पर चहरे पर खुशी भी झलकी।डासना के आजाद इंटर कॉलेज व आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने दी।जिनमे कॉलेज परिसर और पुलिस सर्तक दिखी।वही कॉलेज में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े बंदोबस्त किए।वही पुलिस ने भी सभी कॉलेजों पर निगाहे रखी।आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य शकील अहमद ने बताया कि कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा छात्रों की चैकिंग करते हुए मोबाइल और स्मार्ट घड़ी जैसे उपकरणों पर रोक लगायी गई।