जन सागर टुडे-
वाराणसी -भोजपुरी फिल्मों के माने जाने कॉमेडी किंग और अभिनेता सी पी भट्ट की एक फिल्म जो लोगों को हंसा कर लोटपोट कर देगी और उसके साथ साथ पारिवारिक अंदाज को भी निभाने वाली फिल्म होगी प्यार की जीत की शूटिंग अकबरपुर अंबेडकर नगर में
में जोरो पर चल रही ! सीपी भट्ट ने बताया कि यह उनकी
2023 की तीसरी फिल्म है जिसमें वह आम भूमिका निभा रहे हैं ! इस फिल्म के स्टार कास्ट यश कुमार, श्रुति राव, सी पी भट्ट ,अनूप अरोरा,अमित शुक्ला,लाल धारी,नीलम पाण्डेय,संजय वर्मा, अजय त्रिपाठी (अज्जू) आदि है ! फिल्म के निदेशक रितेश ठाकुर है,
अंबेडकर नगर के विभिन्न स्थानों पे शूटिंग हो रही है ! होगी प्यार की जीत फिल्म में अनूप अरोरा और नीलम पांडे ने विवाह कर लिया है !