Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशकंपकपाती ठंड को देख कर तिरछी ग्राम प्रधान ने गरीब ,विकलांग, और...

कंपकपाती ठंड को देख कर तिरछी ग्राम प्रधान ने गरीब ,विकलांग, और बुजुर्गों को बांटे कंबल

जनसागर टुडे-

गाजीपुर /रजत सिंह-
जिले में ठंड को देखकर कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आई और जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगी हुई है ! ऐसे में ग्राम पंचायत तिरछी के प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह अपनी स्वयं की निधि से अपनी पूरी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए है जिससे कि ज्यादा ज्यादा लोगों को ठंड से बचाया जा सके ! मंगलवार को विकासखंड जखनिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिरछी में प्रधान रीना सिंह के प्रतिनिधि एवं स्टडी हाल इंटरनैशनल स्कूल के प्रबंधक दीनानाथ सिंह के द्वारा अपने ग्राम पंचायत में ठंड को देखते हुए गरीब ,विकलांग, बुजुर्ग एवं गांव के जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटने का कार्य हुआ जिसमें विकासखंड जखनिया के वीडियो यशवंत कुमार राव तथा ग्राम पंचायत के वरिष्ठ कन्हैया सिंह , डीके सिंह, तीर्थराज सिंह, राज नारायन सिंह, अमर बहादुर सिंह, ठाकुर अयांश सिंह एवं गांव के नागरिक मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग 210 को कंबल वितरित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना ग्राम पंचायत के सभी लोग कर रहे हैं ! ग्राम सभा के नागरिकों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ कि कोई प्रधान प्रतिनिधि अपने व्यक्तिगत खर्चे पर ऐसा सराहनीय कार्य किया है, इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्राम पंचायत के लोगों को बहुत ही खुशी महसूस हुई उनका कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि हमेशा हमारे सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं हमारी यही कामना है कि ऐसे ही कार्य हमारे ग्राम पंचायत में होते रहे और हमारा ग्राम पंचायत विकास की राह पर ऐसे ही आगे बढ़ता है। ग्राम पंचायत तिरछी के प्रधान प्रतिनिधि दीनानाथ सिंह का कहना है कि मेरे ग्राम पंचायत के सभी लोग मेरे अपने परिवार के सदस्य हैं और अपने सभी सदस्यों की समस्याओं के निवारण करना मेरा कर्तव्य है !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img