Sunday, April 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRडासना व्यापार मण्डल का हुआ गठन, अरशद यासीन बने अध्यक्ष और कलवा...

डासना व्यापार मण्डल का हुआ गठन, अरशद यासीन बने अध्यक्ष और कलवा बने महासचिव

जनसागर टुडे/ उस्मान चौधरी

डासना।नेशनल हाइवे 9 से सटे टी एन जी रेस्टोरेंट में व्यापारियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया।मीटिंग में आए व्यापारियों की सहमति से डासना व्यापार मण्डल का गठन किया गया।जिसमें सभी की सहमति से डासना व्यपार मण्डल के पदाधिकारी चुने गए।मीटिंग में मसूरी व्यपार मण्डल के भी पदाधिकारी मौजूद रहे।सभी व्यापारियों ने डॉ अरशद यासीन को डासना व्यपार मण्डल का अध्यक्ष चुना और कलवा रेडियो वाले उर्फ जमालुद्दीन को महासचिव बनाया गया।वही उपाध्यक्ष लुकमान चौधरी,राजू अब्बासी,शाह आलम बने।और नितिन पण्डित अय्यूब चौधरी को सचिव बनाया।कोषाध्यक्ष विनोद कुमार बंटी को बनाया गया।वही प्रचारमंत्री का दायित्व दीपक गोयल और यामीन मलिक को सौपा गया। वरिष्ठ पत्रकार उस्मान चौधरी और अफसर चौधरी को डासना व्यपार मण्डल का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।डासना व्यपार मण्डल के सभी पदाधिकारियों का फूलो की माला पहनाकर और उन्हें बुके देकर भव्य अभिनन्दन किया।नवयुक्त डासना व्यपार मण्डल के अध्यक्षअरशद यासीन और सभी पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे।और तन मन धन से संगठन के लिए कार्य करके संगठन को मजबूत बनाएगे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img