Thursday, April 17, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशजलेबी से करेगे चिन्टू सागर नए साल 2023 की शुरुआत

जलेबी से करेगे चिन्टू सागर नए साल 2023 की शुरुआत

जनसागर टुडे
वाराणसी-
“जब से लाइन दिहिन साडूवाइन,, की अपार सफलता के बाद मशहूर लोक गायक एवं एक्टर चिन्टू सागर यदुवंशी  का नया गाना जलेबी चिन्टू सागर ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर नए साल के उपलक्ष्य में  आ रहा है ! लोक गायक चिंटू सागर यदुवंशी के हर एल्बम को पसंद करने वाले उनके समर्थक बहुत ही बेसब्री के साथ नया वर्ष 2023 की शुरुआत वाली जलेबी का इंतजार कर रहे हैं ! इस गाने के लेखक कबीर मृदुल  है, संगीत विजय गुड्डू  है और रिकॉर्डिंग नवीन मौर्या  ने किया है ! इसका वीडयो तुषार  ने किया डिजिटल रक्छाराम मौर्या जी इस एल्बम के निर्माता बलबीर सिंह  व माता दीन यादव  है ! सहयोगी साथी ओंकार तिवारी, वीरेंद्र यादव , सोनू सवरिया, इंद्रजीत, कुलदीप पांडेय ,मयंक ,डीके सरल, शानू मौर्या ,रवीं मौर्या  है !
यह गीत बहुत ही साफ सुथरा बना है दर्शकों के दिल मे चिन्टू सागर ने लगातार अपनी एक अलग छबि बनाते जा रहे है ! चिंटू सागर  का कहना है अवधी और भोजपुरी भाषा बहुत ही मीठी है इसलिए इसे साफ सुथरा बनाने के लिये और भी कलाकार साथियों से निवेदन किया है कि अश्लीलता से परहेज करें और समाज को साफ सुथरे गाने दे जिससे हम समाज को एक आइना दिखा सकें और परिवार के साथ बैठकर गीत-संगीत का भरपूर आनंद ले सकें ! एक्टर एवं लोक गायक चिंटू सागर यदुवंशी ने सभी श्रोताओं से निवेदन किया है कि जिस तरह से उन्होंने पिछले सभी गानों को अपना आशीर्वाद प्यार के रूप में दिया है वह इस नए वर्ष की शुरुआत वाली मिठास भरी जिलेबी पर भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img