Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशअयोध्यामहंत बृजमोहन दास महाराज ने संगीत के जरिए किया अंग्रेजी नववर्ष का...

महंत बृजमोहन दास महाराज ने संगीत के जरिए किया अंग्रेजी नववर्ष का विरोध

जनसागर टुडे

अयोध्या-दशरथ गद्दी अयोध्या के महंत बृजमोहन दास महाराज ने लोगों द्वारा मनाए जा रहे अंग्रेजी नववर्ष का सख्त विरोध किया है ! महंत बृजमोहन दास का मानना है कि अंग्रेजी नववर्ष गुलामी का प्रतीक है ! अंग्रेजी नववर्ष का विरोध करते हुए महंत बृजमोहन दास द्वारा एक बहुत ही सुंदर गीत गाया गया है जो लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है और लोगों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है ! अपने इस गीत के जरिए गुरुदेव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के उपलक्ष में हम घर घर पर भगवा लहराने का काम करेंगे और यही है हमारा नववर्ष हम ताल ठोक कर सबको बताएंगे ! लोगों को पश्चिम की हवा लग गई जिसके कारण लोग सारे संस्कार भूल गए हैं और गुलामी का प्रतीक अंग्रेजी नववर्ष को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं !
गुरुदेव ने कहा कि फर्स्ट जनवरी को दूर भगाओ और भारतीय नववर्ष मनाओ और हिंदुत्व को जिंदा रखने का काम करो ! अगर सभी लोग मिलकर अंग्रेजी नववर्ष का विरोध करते हुए हिंदू नव वर्ष को मनाए तो देश में अंग्रेजी रिवाज बदल जाएगा और हिंदुत्व हमेशा कायम रहेगा ! आइए हम सब मिलकर अपनी समृद्धि परंपरा को निभाएं और आर्यव्रत के वासी हैं अपना हिंदू नववर्ष मनाएं ! लोगों को समझाते हुए महंत बृजमोहन दास महाराज ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में भी हिंदी नववर्ष मनाया जाता है फिर अंग्रेजी नववर्ष को हम क्यों मनाए ! हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चैत्र मास मे हिंदी नववर्ष मनाना होगा और हिंदुत्व का झंडा बुलंदी के साथ लहराना होगा ! महंत जी के इस जागरूकता वाले गीत को लोगों का बहुत समर्थन मिलता है वह दिखाई पड़ रहा है और सभी लोगों ने इस गीत के लिए महंत बृजमोहन दास महाराज का आभार व्यक्त किया है और स्वयं भी इस मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वचनबद्ध हुए हैं !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img