जन सागर टुडे
अयोध्या- निर्माता निशांत उज्जवल की भोजपुरी फ़िल्म फिल्म ‘विवाह 3’ का निर्माण भव्यता के साथ अयोध्या में किया जा रहा है।इस फिल्म की शूटिंग बीते माह 14 नवंबर से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में चल रही है। फिल्म की शूटिंग रसूलाबाद, खानपुर, मंत्री पवन पांडे और राकेश तिवारी के आवास, आनंद गुप्ता अस्पताल समेत अन्य जगहों पर हो चुकी है।इस फिल्म में युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ इस बार भोजपुरी क्विन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। विवाह के पहले दो पार्ट को जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर सराहना मिली और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई उसके बाद इसके तीसरे पार्ट से दर्शकों की उम्मीद काफी बढ़ गई है। फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल पहले ही दावा कर चुके हैं कि ‘विवाह 3’पहले के दोनों पार्ट से अलग और नई कहानी को लेकर बनाई जा रही है। इस बार इस फिल्म की कमान चर्चित निर्देशक संगीतकार रजनीश मिश्रा के हाथों में है जिन का योगदान भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को नई दिशा दिखाने में काफी अहम रहा है। ‘विवाह 3’दर्शकों की उम्मीद से कहीं ज्यादा मनोरंजक या फिल्म होने वाली है। बस थोड़ा इंतजार करें फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी हो जायेगी, उसके बाद यह सिनेमाघरों में पैनइंडिया 2023 में रिलीज होगी।निशांत उज्जवल ने कहा कि मैं मूलतः बिहार का रहने वाला हु।लेकिन अपने पांच फिल्मो में से चार फ़िल्म की शूटिंग अयोध्या में ही कि है।क्योंकि अयोध्या की पुण्य नगरी मुझे लुभाती है। वे अयोध्या को मिनी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है। इसमें विवाह के संस्कारों को दर्शाया गया है। यह सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है, जिससे लोग अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे।प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि इस सीरीज की पहली दो फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई और अब उनकी उम्मीद इस तीसरे भाग से यकीनन और ज्यादा होंगी। इसलिए हमारी फिल्म की पूरी टीम इंक्लूडिंग मैं खुद काफी मेहनत कर रहे हैं ताकि जब हमारे फिल्म सिनेमाघरों में आए, तब सभी इसे खूब एंजॉय करें। यही कोशिश है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि ‘विवाह 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।गौरतलब है कि फिल्म विवाह 3 का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा, मनोज द्विवेदी, विद्या सिंह, निशा सिंह, सृष्टि पाठक, रोहित सिंह, मटरू, राम सुजान सिंह और संजुक्ता राय फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि संजय पांडे अतिथि भूमिका में फिल्म में नजर आएंगे।