Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशफिल्म बैजयंति की चित्रकूट में धूमधाम से हुआ मुहूर्त

फिल्म बैजयंति की चित्रकूट में धूमधाम से हुआ मुहूर्त

जन सागर टुडे

वाराणसी -फिल्म बैजयंति की आज उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन चित्रकूट में पूजा अर्चना के साथ मुहूर्त हुआ। फिल्म की सूटिंग 29 दिसंबर से उत्तरप्रदेश के चित्रकूट के रमणीय लोकेशन पर होगी स्टार्ट। फिल्म की कहानी के बाड़े में निर्देशक अनूप कुमार ने बताया की फिल्म हॉरर फैमली ड्रामा है। जिसमे आपको गीत संगीत कॉमेडी से भरपूर डोज मिलेगा। निर्माता हरिनिथा फिल्म्स है। निर्देशक अनुपम कुमार है। सह निर्माता सुजीत कामत है। लेखक अंकित सिंह पटेल है। छायांकन अमिताभ चंद्रा है। म्यूजिक एस.कुमार है। फिल्म प्रचारक रितिक कौशिक है। सह निर्देशक का बागडोर सत्य प्रकाश बाबा संभालेंगे। प्रोडक्शन मैनेजर अरमान शेख है।फिल्म के मुख्य भूमिका में लाडो मधेशिया उमेश सिंह , सपना सिंह , बीरेंद्र प्रसाद ,संटू राज , रमजान है बाकी कलाकार का चयन जाड़ी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img