जनसागर टुडे
गाजियाबाद। विकास प्राधिकरण गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि बिना नक्शा स्वीकृत के क्षेत्र में अवैध निर्माण नही होने दिया जाएगा। अगर क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण पाया गया तो बिल्डर के साथ अब संबधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन गाजियाबाद की ही जोन 6 के अंतर्गत आने वाले वैशाली के सेक्टर 4 और 5 में जिस तरह से बिल्डरों द्वारा प्राधिकरण के लिए कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर अवैध निर्माण किया जा रहा है वह प्राधिकरण के बड़े अधिकारियों के दावे को खोखला साबित करने का काम कर रहा है !
जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के अंतर्गत आने वाली वैशाली के सेक्टर 4 और 5 में बगैर नक्शा स्वीकृति के अवैध निर्माण धड़ल्ले के साथ चल रहे हैं। बगैर नक्शा स्वीकृति के बिल्डरों की साइट पर अवैध निर्माण एवं नक्शे के विपरीत होने पर प्राधिकरण के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा उन पर कार्रवाई करने की बजाय उनसे सुविधा शुल्क लेकर उस अवैध निर्माण को बनवाने का काम किया जा रहा है। वैशाली सेक्टर 4 के बिल्डिंग नंबर 289 और 339 के अलावा वैशाली सेक्टर 5 में बिल्डिंग नंबर 5/627 और 5/628 के अलावा भी अन्य कई अवैध निर्माण बिल्डर द्वारा इसी जोन के प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करते हुए किया जा रहा है !