Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपवन सिंह की सुपरहिट फिल्म "हमार स्वाभिमान" का रोमांटिक गाना 'लाली तहलका'...

पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म “हमार स्वाभिमान” का रोमांटिक गाना ‘लाली तहलका’ में दिखी पवन सिंह और अंजना सिंह की मस्ती

जनसागर टुडे

वाराणसी- भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह ने एक बार फिर अपने फैंस और ऑडियंस का दिल जीत लिया है। महापर्व छठ पूजा पर बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर रिलीज की गई पवन सिंह, अंजना सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ को बम्पर ओपनिंग मिली है। रुपहले परदे पर इस फ़िल्म को देखने वाले दर्शकों में गजब का उत्साह दिखा है, ऑडियंस तालियों और सीटियों के साथ इंज्वॉय कर रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर फ़िल्म हमार स्वाभिमान का नया गाना ”लाली तहलका’ टीम फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सिनेमाहाल में तहलका मचा रही फिल्म स्वाभिमान का यह रोमांटिक गाना ‘लाली तहलका’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। पवन सिंह की मस्ती और अंजना सिंह की मोहक अदा पर ऑडियंस फिदा हो रही है। इस गाने को लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं और खूब लाइक, कॉमेंट्स भी मिल रहे हैं। पवन सिंह के फैन्स के बीच बेइंतहा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस गाने को लिखा है गीतकार प्रकाश बारूद ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा बसही ने। इस गाने को रोमांटिक अंदाज में पवन सिंह ने गाया है, उनके साथ पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह स्वर में स्वर मिलाया है। इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी शानदार किया गया है और गाने का लोकेशन बहुत प्यारा है।बता दें कि फ़िल्म ‘स्वाभिमान’ में पवन सिंह अपने चिर परिचित एक्शन पैक्ड में तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका अलग-अलग अवतार भी फिल्म का आकर्षण का केंद्र बिन्दु बना हुआ है। साथ ही अंजना सिंह अपनी शानदार अदायगी से सबका दिल जीतकर दीवाना बना रही हैं। उनके फैंस और ऑडियंस को यह फ़िल्म फुल एंटरटेनमेंट कर रही है।गौरतलब है कि राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ को सिनेमाघरों में फ़िल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार ने रिलीज किया है। फ़िल्म के निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) हैं। निर्देशक चंद्र भूषण मणि हैं। फ़िल्म का ट्रेलर टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया था। इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। गीतकार मनजी मीत, जे.डी. बहादुर हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं। डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्टा, नृत्य रिक्की गुप्ता, रवि पंडित, कला शेरा का है। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह, सह निर्देशक धन्नजय तिवारी, प्रचारक रामचन्द्र यादव, डिजाईनर प्रशांत, मार्केटिंग हेड राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं।फिल्म की अपार सफलता को लेकर प्रोड्यूसर राम शर्मा (एनआरआई) ने कहा कि ‘हमार स्वाभिमान’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म में बहुत कुछ नया दर्शकों को देखने के लिए है। फिल्म की कहानी और पवन सिंह की अदाकारी इसकी यूएसपी है। उस पर अंजना सिंह के साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हमने इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया है, ताकि एक बेहतरीन भोजपुरी सिनेमा दर्शकों को देखने को मिले। फ़िल्म को बम्पर ओपनिंग देने के लिए सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी का प्यार, आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

राम शर्मा ने यह भी बताया कि इस फ़िल्म का ट्रेलर पोलैंड की राजधानी वारसॉ शहर में हमने लांच किया था। जल्द ही हम पोलैंड में यह फ़िल्म रिलीज करेंगें, जिससे विदेश के सिनेमाहाल में भी भोजपुरी फिल्में रिलीज होने लगे और विदेश में रह रहे लोग भी अपनी भोजपुरी भाषा की फ़िल्म सिनेमाघरों में देख सकें।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img