Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशदेसी स्टार समर सिंह का कमर धमाका बारात स्पेशल गाना 'कमर हिला...

देसी स्टार समर सिंह का कमर धमाका बारात स्पेशल गाना ‘कमर हिला के लूट लिहलु’ की मची धूम

जनसागर टुडे

वाराणसी- देसी स्टार समर सिंह का जब कोई गाना आता है तो भूचाल मचा देता है। उनके फैंस और ऑडियंस को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में समर सिंह एक बार फिर कमर को निशाना साधते हुए बारात स्पेशल गाना लेकर आये हैं, इस गाने का बोल है – ‘कमर हिला के लूट लिहलु’… इस गाने को एसएफसी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में बारात के जनवास में नाच गाने का माहौल दिखाया गया है। जिसमें नर्तकी बनी एक एक्ट्रेस के साथ समर सिंह देसी अंदाज में ठुमका लगा रहे हैं और नौटंकी वाली को रिझा रहे हैं। यह मजेदार बारात स्पेशल सांग ‘कमर हिला के लूट लिहलु’ का पिक्चराइजेशन बहुत ही बढ़िया किया गया है। जो देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को समर सिंह ने अपने खास अंदाज में गाया है, उनके साथ स्वर में स्वर मिलाया है पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने। उनकी तुकबंदी श्रोताओं को खूब जम रही है। गाने के वीडियो में समर सिंह का कमाल का परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रहा है।एसएफसी म्यूजिक प्रस्तुत समर सिंह का एक और कमर धमाका वीडियो सांग ‘कमर हिला के लूट लिहलु’ बारात स्पेशल गाना है। इसके सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज हैं। गीतकार जेडी बहादुर के लिखे इस गीत को संगीत दिया है संगीतकार राहुल यादव ने। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, डीओपी प्रिंस सिंह जानू, पिन्टू वर्मा हैं। इसके प्रोड्यूसर सुल्तान अंसारी हैं। संयोजक रजनीश पाठक हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img