जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि
देश में ठगों का ठगी करने का हौसला बढ़ता जा रहा है,साइबर क्राइम वाले भी परेशान हैं,ठगी करने वाले कहां कहां से आईडीए लेकर आते हैं ! अजय गुप्ता ने कहा कि मैं अभी शाम मे अपनी पुत्री अपूर्वा गुप्ता के साथ मोदीनगर जा रहा था,पूरी फैमिली साथ में थी,एक फोन आया जिसका नंबर,9711201426 बेटी के पास,कि आपके कोविड-19 कि दोनों डोज लग गई है,अपूर्वा गुप्ता ने कहां हा,फिर बोला बूस्टर डोज,बेटी बोली नहीं,ठगी को अंजाम देने वाले ने कहा,अभी आपको एक कॉल आएगी,उस कॉल को मेरे फोन पर पर मर्ज कर देना,उस पर ओटीपी ओन कॉल आता,जब कॉल नहीं आई उसने बोला मैसेज पर ओटीपी आया है,मुझे वह बता दो,बेटी ने सोचा यह फ्रॉड है,और उसने कहा मुझे तू ही मिला है अपना बिजनेस कोड बताने के लिए,मैंने उसके हाथ से फोन ले लिया,मैंने कहा कौन बोल रहा है,उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया,सभी भाइयों से अपील है,अब बूस्टर डोज के नाम पर भी ठगी का कारनामा शुरू हो गया है,कृपया सावधान रहें,और अपनी बिजनेस ओटीपी किसी को शेयर ना करें !