जनसागर टुडे
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 15 लाख की फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फिरौती के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन एक स्कूटी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। क्षेत्रीय अधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस ने मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो स्क्रैप व्यापारी जमील अहमद को मोबाइल फोन से इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल करके 15 लाख की फिरौती मांग रहा था और नहीं मांगने नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस मामले में उसने व्यवसायी को धमकाने के लिए उसके घर के पास हवाई फायर किया था। इस मामले में व्यापारी की जान माल की सुरक्षा के लिए उसे सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए थे। इसके बाद इंटरनेशनल कॉल करने वाले तथा 15 लाख की फिरौती मांगने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की गई ।सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाया गया और आज उसे मेट्रो स्टेशन शहीदों के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम महसीन पुत्र सगीर निवासी विजय मोहल्ला जाफराबाद नई दिल्ली है। स्क्रैप व्यापारी जमील अहमद महसीन का मौसा लगता है। उसने बताया कि उसने यूट्यूब की मदद से इंटरनेशनल व्हाट्सएप कॉल करने की जानकारी प्राप्त की और आवाज बदल बदल कर और दिल्ली के गैंग नाम लेकर धमकी भरे फोन कर अपने मौसा को धमकी भरे फोन कर रहा था।उसका कहना था कि उनका इरादा यह भी था कि अगर उसे पैसा नहीं मिलता तो जमील अहमद को गोली मार देता। पुलिस ने महसीन से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल पर और एक स्कूटी तथा अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।