जनसागर टुडे
गाजियाबाद- विशिष्ट सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ राम भरोसी लाल बाल्मीकि द्वारा गंगाजल गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। विशिष्ट सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छकारों के चरण धोकर बनारस में उनको जो सम्मान प्रदान किया है यह संदेश आमजन में पहुंचा और आज उन्हीं के प्रयासों से जन कल्याणकारी योजना धरातल पर साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार 1993 के बाद में कार्य करते हुए दिवंगत स्वच्छकारों के आश्रितों को ₹10 लाख मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। सीवर में कार्य कर रहे स्वच्छकारों को सुरक्षा किट/आधुनिक उपकरण की स्थिति में अकाल मृत्यु की संख्या में आशातीत सफलता प्राप्त हुई है। बच्चों को शिक्षा हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा शिक्षा ऋण व छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। बैठक में मा0 विशिष्ट सदस्य ने जनपद गाजियाबाद में सिर पर मैला ढोने/हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छकारों की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों से मांगी जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने विशिष्ट सदस्य को अवगत कराया कि जनपद में संख्या शून्य है एवं स्वच्छकारों एवं उनके आश्रितों के पुनर्वास की स्थिति संतोषजनक है और शुष्क शौचालय की स्थिति नगण्य है। स्वच्छकारों की समस्याओं को लेकर राज्य स्तरीय निगरानी समिति विशिष्ट सदस्य राम भरोसी बाल्मीकि बेहद गंभीर दिखे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से 12 बिंदुओं पर जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिसमें जिले में सिर पर मैला ढोने उठाने वाले सफाईकर्मियों की संख्या, उनके आश्रितों के पुनर्वास की स्थिति, जिले में शुष्क शौचालयों की संख्या, उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मृतक कर्मियों के आश्रितों को ₹10 लाख मुआवजा अब तक कितने आश्रितों को दिया गया। इसके साथ ही सीवर में कार्य करने वाले स्वच्छकारों को सुरक्षा किट, आधुनिक उपकरण की स्थिति, स्वच्छकारों के पुनर्वास हेतु ऋण विवरण हेतु कैंप की सुविधा, प्रशिक्षण दिलाकर व्यवसाय को करने हेतु प्रशिक्षित करना, समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वच्छकारों के बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, बस्तियों में विकास कार्यों में उनकी स्थिति में सुधार हेतु क्या प्रयास किए गए। आईएमएस एक्ट 2013 के अनुसार जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया या नहीं जिले में आउटसोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों को पालिका परिषदों में दिए जाने वाले वेतन तथा शासन द्वारा देय सुविधा वेतन ईएसआई, पीएफ, साप्ताहिक अवकाश आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए गए। मा0 विशिष्ट सदस्य सफाईकर्मियों की समस्याओं को लेकर बेहद संजीदा नजर आए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सफाई कर्मियों उनके आश्रितों की समस्याओं को प्रमुखता से निराकरण कराने के भी निर्देश दिए। विशिष्ट सदस्य द्वारा बैठक के अंत में अवगत कराया गया कि लखनऊ में बाल्मीकि सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में स्वच्छकारों को मिलने वाला न्यूनतम मानदेय एवं उनके अधिकारों पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लोनी के0के0 भड़ाना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खोड़ा शालिनी गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।