जनसागर टुडे
गाजियाबाद- जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं जिसके कम में प्रवर्तन जोन -8 के अन्तर्गत प्रभारी प्रवर्तन , मानवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ ० प्र ० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा -14 व 15 के प्राविधानों के अन्तर्गत ईश्वर , कृष्णपाल , जयनारायण एवं निर्माणकर्ता सेठी धामा द्वारा ग्राम बेहटा हाजीपुर रोड़ पर लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में जगत धामा , राजेन्द्र धामा , बिजेन्द्र धामा एवं प्रेम वीर , निर्माणकर्ता रवि शंकर शर्मा द्वारा बेहटा हाजीपुर रोड़ के बाये तरफ में गायत्री विहार नाम अवैध कालोनी में लगभग 05 बीघा में एवं देवराज प्रधान व हरेन्द्र कसाना द्वारा खाता सं 0 1014 , खसरा सं ० 1101 , 782 , 954 , 956 आदि ग्राम असलतपुर , गाजियाबाद पर लगभग 25000 वर्ग गज क्षेत्रफल में लगभग 5–6 ऑफिस , 50–60 भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल , निर्माणधीन सड़क , 20-25 विद्युत पॉल इत्यादि को ध्वस्त किया गया । ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान विकासकर्ताओं / निर्माणकर्ता द्वारा ध्वस्तीकरण का काफी विरोध किया गया एवं शान्ती व्यवस्था भंग करने की भी कोशिश की गयी परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल एवं थाना लोनी ,साहिबाबाद के पुलिस बल के द्वारा सजगत पूर्वक डण्डा फटकर उन्हें खदेड दिया गया । उक्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय प्रभारी प्रवर्तन जोन 8 मानवेन्द्र कुमार सिंह , अवर अभियन्ता रामेश्वर कुमार , राजेश कुमार शर्मा , प्रदीप कुमार गुप्ता , रमाकान्त तिवारी , प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता , प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे ।