जनसागर टुडे
गाजियाबाद- जिला अस्पताल एम एम जी, गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० मनोज चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एवं डा० सैयद जौहर अली नकवी(फिजियोथैरेपिस्ट) की कठिन परिश्रम के उपरांत नवीन एवं उच्च स्तरीय फिजियोथैरेपी विभाग बनाने की दिशा में शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के नए उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। जिसकी सहायता से अब मरीजों का उपचार और भी बेहतर तरीके से विभाग में किया जा रहा है। फिजियोथैरेपिस्ट डा० सैयद जौहर अली नकवी ने बताया कि नए उपकरणों में आई एफ टी, शॉर्टवेव, टेंस, शोल्डर व्हील, पैरलल बार, हाइड्रोकोलेटर, मल्टी फंक्शन कॉम्बिनेशन मशीन, वैक्यूम थेरेपी, रिस्ट मोबिलाइजर, बैलेंस बोर्ड, हील एंकल एक्सरसाइजर, सीपीएम, ट्रेक्शन यूनिट, क्वार्डिसेप्स चेयर, अल्ट्रासोनिक थेरेपी, वैक्स थेरेपी जैसी अनेक मशीनों ने विभाग को और भी आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया है, जिससे स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पोंडलाइटिस, साइटिका, गठिया, टेनिस/गोल्फर्स एल्बो, फ्रोज़न शोल्डर, फेशियल पाल्सी, पैरालिसिस, पोस्ट फ्रैक्चर कंडीशन और विभिन्न प्रकार की आर्थो, न्यूरो एवं पुनर्वास/ रिहैबिलिटेशन जैसे अनेक परिस्थितियों का नई तकनीक द्वारा उपचार मुमकिन हो सका है।