जनसागर टुडे
ग्रेटर नोएडा। दुजाना गाँव मे दादी सत्ती मन्दिर पर खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतने वाले रेसलर दुजाना गाँव के निवासी आकाश नागर व जमालपुर गाँव के निवासी जोंटी भाटी,बम्बावड गाँव निवासी रौनक नागर व नीदरलैंड मे पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली सद्दलापुर गाँव निवासी बबिता नागर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता कुश्ती फेडरेशन के अध्य्क्ष मा चतर सिंह ने की। मंच संचालन मा. भूपेन्द्र नागर ने किया।
इस अवसर ग्रामवासियों ने फूल मालाओं से सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए चारो खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये की माला पहनाई व बादाम व घी आदि सामान दिया।
इस अवसर पर प्रमुख ओमपाल प्रधान ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन किया है व अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया। मास्टर मौजीराम नागर ने कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभाओं की कोई कमी नही है केवल उनको सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है।
कुश्ती फेडरेशन के अध्य्क्ष मा चतर सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश मे भी हरियाणा मॉडल की तर्ज पर खेल सुविधाएं दी जाय तो अनेक खिलाड़ी देश के लिए पदक लेकर आयेंगे। मास्टर भूपेन्द्र नागर ने बताया कि आकाश नागर व जोंटी भाटी का चयन वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हो चुका है। दोनों रेसलर जल्द ही भारतीय कैम्प जॉइन करेंगे। इस अवसर पर जिला उप-क्रीड़ा अधिकारी अनिता नागर,श्यामेन्द्र प्रधान,पवन नागर बबली,अनिल प्रधान,पालू प्रधान,मा. भूपेन्द्र नागर,अजीत नागर,बलराम सिंह,डॉ पदम,बिजेन्द्र ठेकेदार,हरीश,वीरेंद्र रोसा,संसार नागर,किरणपाल महाशय,हंतलाल शर्मा,अजेंद्र नगर,जगवीर कप्तान,चतरू ठेकेदार,यशवीर भगत,मोनू प्रधान,हुकुम सिंह,इंदर नागर,चंकी, मौजूद रहे